Janta Time

टीवीएस का सस्ता इलेक्ट्रिक स्कूटर जल्द होगा लॉन्च! ओला एस1 से तगड़ी टक्कर

 | 
TVS New Electric Scooter Launch

TVS New Electric Scooter Launch: भारतीय बाजार में ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर की बादशाहत के बीच टीवीएस कंपनी के इलेक्ट्रिक स्कूटर आईक्यूब की भी बंपर बिक्री होती है।

अब टीवीएस मोटर आने वाले समय में इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर पोर्टफोलियो को बढ़ाने की तैयारी में है।

काफी समय से सुनने को मिल रहा है कि टीवीएस जल्द ही एक और इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च करने की तैयारी में है, जिसको खास तौर पर डिलीवरी सर्कल्स में पेश किया जा सकता है। हालांकि, टीवीएस की तरफ से इस बारे में आधिकारिक जानकारी नहीं आई है।

चलिए, आपको अपकमिंग टीवीएस इलेक्ट्रिक स्कूटर की अब तक की मीडिया रिपोर्ट्स से प्राप्त जानकारी से रूबरू कराते हैं।

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो टीवीएस का अपकमिंग इलेक्ट्रिक स्कूटर मौजूदा इलेक्ट्रिक स्कूटर आईक्यूब के मुकाबले किफायती हो सकता है।

स्पाई इमेज की मानें तो इसमें सामान लोड करने के लिए कैरियर लगे होंगे और इसके जिसके जरिये लोग B2B और B2C स्पेस में सामान डिलिवरी कर सकेंगे।

इसके साथ ही इसमें फ्लैट सीट लगा होगा और उसमें पीछे की तरफ काफी स्पेस होगा। बीते साल तमिलनाडु के हिसार स्थित टीवीएस मैन्यूफैक्चरिंग प्लांट के आसपास एक शख्स ने टीवीएस के नए इलेक्ट्रिक स्कूटर की टेस्टिंग के दौरान तस्वीरें ली थीं और वे फोटो वायरल हो गए थे।

आपको बता दें कि टीवीएस के अपकमिंग इलेक्ट्रिक स्कूटर में टीवीएस आईक्यूब के मुकाबले छोटी बैटरी हो सकती है और इसकी सिंगल चार्ज पर रेंज 100 किलोमीटर तक की हो सकती है।

फीचर्स और स्पीड के मामले में भी यह मिड रेंज इलेक्ट्रिक स्कूटर की तरह हो सकता है। आने वाले समय में ही टीवीएस के इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में ज्यादा जानकारी मिल पाएगी।

इन सबके बीच बता दें कि टीवीएस आईक्यूब की एक्स शोरूम प्राइस 1.61 लाख रुपये है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को एक बार फुल चार्ज करने पर 145 किलोमीटर तक चला सकते हैं। टीवीएस आईक्यूब की टॉप स्पीड 82 kmph की है।