ये हैं टीवी शो के 5 पॉपुलर किरदार, जानिये जेठालाल से लेकर सई तक…किसके पास है नंबर 1 का ताज?

Ormax Media ने टीवी सीरीज़ के सबसे लोकप्रिय करेक्टर्स की एक सूची जारी की है। इस सूची में टीआरपी आधार पर बताया गया है कि कौन सा किरदार दर्शकों को सबसे ज्यादा पसंद है। इस सूची में टॉप 5 में 'कुंडली भाग्य' की प्रीता, 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' की अक्षरा, 'गुम है किसी के प्यार में' की सई, 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के जेठालाल और 'अनुपमा' शामिल हैं। लेकिन इस सूची में सबसे ऊपर कौन है? यह जानने के लिए आगे पढ़ें।
टीवी के 5 सबसे पॉपुलर किरदारों की लिस्ट
टीवी शो 'कुंडली भाग्य' में जो प्रीता का किरदार निभाती है, वह इस लिस्ट में पांचवे नंबर पर है। शो में श्रद्धा आर्या ने इस रोल को बेहतरीन ढंग से निभाया है और टीआरपी के हिसाब से देखा जाए तो यह शो लगातार टॉप 10 में अपनी जगह बनाए हुए है। शो में अभी तक 1500 से ज्यादा एपिसोड प्रसारित किए गए हैं।
ऑरमैक्स मीडिया ने सबसे मशहूर 5 किरदारों की लिस्ट में टीवी शो 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' की अक्षरा को चौथे नंबर पर रखा है। शो में यह किरदार एक्ट्रेस प्रणाली राठौड़ निभाती हैं।
सई और जेठालाल को मिलीं ये पोजिशन
टीवी शो 'गुम है किसी के प्यार में' की साईं इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर है। यह शो टीआरपी के मामले में टॉप-5 के भीतर बना रहता है। शो में आएशा सिंह सई जोशी का किरदार निभाती हैं। यह शो एक लव ट्राइंगल स्टोरी है जिसमें एसीपी विराट का दिल सई पर भी है और ऐश्वर्या पर भी।
इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर सबके फेवरेट जेठालाल हैं। टीवी शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के साथ जेठालाल बहुत लंबे समय से जुड़े हुए हैं और उन्हें इस लिस्ट में दूसरे सबसे पॉपुलर एक्टर की जगह दी गई है।
पहले नंबर पर टीवी शो की यह किरदार
भारतीय टेलीविजन के सबसे मशहूर किरदारों में से एक ताज अब अनुपमा नामक टीवी शो के हाथ में है। इस शो में लीड रोल प्ले करती हैं एक्ट्रेस रुपाली गांगुली जो टीआरपी लिस्ट में पहले पायदान पर रहती हैं।
शो की कहानी एक मां के बारे में है, जिसने जीवन में कई मुश्किलों का सामना किया है, लेकिन फिर भी वह हार नहीं मानती और जिंदगी के सभी चुनौतियों से लड़ती है। शो के मेकर रंजन शाही हैं जिन्हें अभी तक कई अवॉर्ड मिल चुके हैं।