Haryana News : ट्यूशन पढ़ने जा रहे 12वीं कक्षा के छात्र को रोडवेज बस ने कुचला, मौके पर ही मौत

Yamunanagar News : जगाधरी-अंबाला मार्ग पर पुलिस लाइन के पास हरियाणा रोडवेज बस (Haryana Roadways Bus) ने ट्यूशन पढ़ने जा रहे 12वीं कक्षा के छात्र (Student) को कुचल दिया। हादसे में छात्र की मौके पर ही मौत (Death) हो गई। छात्र अभिउदय माहेश्वरी (18) सेंट थॉमस स्कूल में पढ़ता था।
सूचना मिलते ही पुलिस व परिजन मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हाउस में रखवाया। छात्र की मौत से परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। पुलिस ने मामले में आरोपी बस चालक पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के मुताबिक अंसल टाउन निवासी संदीप माहेश्वरी ने बताया कि उसकी सिविल अस्पताल जगाधरी के सामने बिजली के सामान की दुकान हैं। उनका बड़ा बेटा अभिउदय सेंट थॉमस स्कूल में 12वीं कक्षा में पढ़ता था। वीरवार शाम करीब सवा चार बजे उसका बेटा अपनी एक्टिवा पर ट्यूशन पढ़ने के लिए जगाधरी जा रहा था।
अंबाला रोड पर जैसे ही वह पुलिस लाइन से थोड़ा आगे जगाधरी की तरफ पहुंचा तभी पीछे से तेज गति से आ रही रोडवेज बस ने उसे टक्कर मारी। आरोप है कि चालक बस को तेज गति व लापरवाही से चला रहा था। बस की टक्कर लगते ही उसका बेटा अनियंत्रित होकर एक्टिवा सहित सड़क पर गिर पड़ा। इसके बाद बस उसे कुचलते हुए निकल गई। हादसे के बाद मौके पर लोगों की भीड़ लग गई।
आरोपी बस चालक मौके से फरार हो गया। लोगों ने उसके बेटे को अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। हादसे की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हाउस में रखवाया। हादसे में हुई छात्र की मौत से परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।
ट्रैक्टर ने बाइक सवार दुकानदार को कुचला
मंडौली निवासी याकूब ने शहर थाना पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसकी खजूरी रोड पर सत्यम धर्मकांटा के पास खराद की दुकान है। उसका छोटा भाई इब्राहिम (27) उसके साथ ही दुकान पर काम करता था। वीरवार सुबह करीब नौ बजे वे दोनों अपनी अपनी बाइक पर घर से दुकान पर आ रहे थे। करीब साढ़े नौ बजे जब उसका भाई इब्राहिम वीके प्लाइवुड के पास पहुंचा तो सामने से तेज गति से आ रहे ट्रैक्टर ट्रॉली चालक ने उसकी बाइक को टक्कर मार दी।
टक्कर लगने से उसका भाई बाइक समेत सड़क पर गिर गया। सड़क पर गिरे उसके भाई के ऊपर से ट्रैक्टर का अगला पहिया निकल गया। हादसे में उसके भाई की मौके पर ही मौत हो गई। मौके पर लोगों की भीड़ लग गई। तभी आरोपी चालक मौके का फायदा उठाकर वहां से फरार हो गया। आसपास के लोगों की मदद से उसने अपने भाई को अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टर ने उसकी मौत होने की पुष्टि की।
सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों के हवाले कर दिया। एसआई कुशल पाल का कहना है कि पुलिस ने आरोपी ट्रैक्टर चालक के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।