Wrestlers Protest: रो-रोकर बोलीं पहलवान विनेश फोगाट- इतनी इज्जत गिराओगे? क्या इसी दिन के लिए मेडल लेकर आए थे? दिल्ली पुलिस पर मारपीट का आरोप

Wrestlers Protest Live Update: मारना है तो वैसे ही मार दो, हम मरने के लिए तैयार हैं, इतनी इज्जत गिराओगे क्या? इसी दिन के लिए देश के लिए मेडल लेकर आए थे? अगर यही हाल होना है तो हम तो यही चाहेंगे की कोई भी खिलाड़ी मेडल जीतकर न लाए. ये बयान दिग्गज पहलवान विनेश फोगाट ने रो-रोकर बुधवार की आधी रात को दिया. बता दें कि बारिश की वजह से पहलवानों के लिए फोल्डिंग बेड लाए गए थे, जिन्हें पुलिस ने रोक दिया, जिसके बाद दोनों के बीच झड़प हो गई.
इस दौरान पहलवान विनेश फोगाट ने दिल्ली पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि हम अपनी मान सम्मान की लड़ाई लड़ रहे हैं. लेकिन पुलिसकर्मी लड़कियों के सीने पर धक्के मार रहा है, दुर्दशा कर रखी है हमारी. उन्होंने कहा कि बारिश की वजह से गद्दे भीग गए हैं इसलिए बेड मंगाया गया था. उन्होंने कहा कि उन लोगों ने मेडल जीतकर देश का नाम रोशन किया है, लेकिन उनके साथ अपराधियों की तरह व्यवहार किया जा रहा है.
VIDEO | "The area is filled with water and there was no place to sleep, so we thought of bringing the cots...," says wrestler Vinesh Phogat. pic.twitter.com/TWmqxdImlR
— Press Trust of India (@PTI_News) May 3, 2023
दिल्ली पुलिस पर मारपीट का आरोप
वहीं पहलवान बजरंग पुनिया ने दिल्ली पुलिस पर गालियां देने और मारपीट का आरोप लगाया. बता दें कि पुलिस और पहलवानों की झड़प में विनेश फोगाट के भाई के सिर में चोट गई है. इसके अलावा बेड लेकर पहुंचे आम आदमी पार्टी के विधायक सोमनाथ भारती को हिरासत में ले लिया गया था. हालांकि बाद में उन्हेंं छोड़ दिया गया.
पुलिस वालों के खिलाफ होगी जांच
वहीं जंतर-मंतर पर प्रदर्शन कर रहे पहलवान और दिल्ली पुलिस के बीच हुई झड़प पर डीसीपी प्रणव तायल ने कहा कि आप विधायक सोमनाथ भारती प्रदर्शन स्थल पर फोल्डिंग बेड लेकर आए थे. लेकिन उनके पास इसकी परमिशन नहीं थी, इसलिए उनको मना किया गया. इस पर पहलवानों के समर्थक बैरीकेडिंग पर आ गए और जबरदस्ती बेड लेने की कोशिश की, जिसमें विवाद हो गया.
हालांकि हमने पहलवानों से कहा है कि वह अपनी शिकायतें दें, हम उसकी निष्पक्ष जांच करेंगे. हम उन पुलिस वालों के ख़िलाफ भी जांच करेंगे जिनके उपर नशे की हालत में बदसलूकी के आरोप लगे हैं.
#WATCH | "Somnath Bharti brought folding beds to the protest site in Jantar Mantar. Since there was no permission, we didn't allow it, so some of the supporters of the protesting wrestlers tried to take out the beds from the truck and this led to an altercation...": DCP Pranav… pic.twitter.com/dWwRTFSDHZ
— ANI (@ANI) May 3, 2023
दिल्ली में सियासत भी तेज
इसके अलावा पहलवानों से झड़प को लेकर दिल्ली में सियासत भी तेज हो गई है. खबर मिलते ही किसान नेता अपने समर्थकों के साथ जंतर-मंतर के लिए निकल पड़े, लेकिन पुलिस ने उन्हें धौला कुंआ में ही रोककर हिरासत में ले लिया.
#WATCH |..."We have told the wrestlers to give complaint on their grievances and will take appropriate action...medical check-up of the Policeman on whom they've raised allegations, being conducted...": DCP Pranav Tayal on scuffle between Wrestlers and Delhi Police pic.twitter.com/6Gt7l1eUYZ
— ANI (@ANI) May 3, 2023
वहीं दिल्ली सरकार में मंत्री सौरभ भारद्वाज और आप विधायक समेत महिला आयोग की अध्यक्ष स्वती मालीवाल ने भी जंतर मंतर पहुंचने का ऐलान किया, जिसके बाद पुलिस ने इन लोगों को भी हिरासत में ले लिया.