Janta Time

Wrestlers Protest: रो-रोकर बोलीं पहलवान विनेश फोगाट- इतनी इज्जत गिराओगे? क्या इसी दिन के लिए मेडल लेकर आए थे? दिल्ली पुलिस पर मारपीट का आरोप

 | 
Wrestlers Protest: रो-रोकर बोलीं पहलवान विनेश फोगाट- इतनी इज्जत गिराओगे? क्या इसी दिन के लिए मेडल लेकर आए थे? दिल्ली पुलिस पर मारपीट का आरोप

Wrestlers Protest Live Update: मारना है तो वैसे ही मार दो, हम मरने के लिए तैयार हैं, इतनी इज्जत गिराओगे क्या? इसी दिन के लिए देश के लिए मेडल लेकर आए थे? अगर यही हाल होना है तो हम तो यही चाहेंगे की कोई भी खिलाड़ी मेडल जीतकर न लाए. ये बयान दिग्गज पहलवान विनेश फोगाट ने रो-रोकर बुधवार की आधी रात को दिया. बता दें कि बारिश की वजह से पहलवानों के लिए फोल्डिंग बेड लाए गए थे, जिन्हें पुलिस ने रोक दिया, जिसके बाद दोनों के बीच झड़प हो गई.

इस दौरान पहलवान विनेश फोगाट ने दिल्ली पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि हम अपनी मान सम्मान की लड़ाई लड़ रहे हैं. लेकिन पुलिसकर्मी लड़कियों के सीने पर धक्के मार रहा है, दुर्दशा कर रखी है हमारी. उन्होंने कहा कि बारिश की वजह से गद्दे भीग गए हैं इसलिए बेड मंगाया गया था. उन्होंने कहा कि उन लोगों ने मेडल जीतकर देश का नाम रोशन किया है, लेकिन उनके साथ अपराधियों की तरह व्यवहार किया जा रहा है.

दिल्ली पुलिस पर मारपीट का आरोप

वहीं पहलवान बजरंग पुनिया ने दिल्ली पुलिस पर गालियां देने और मारपीट का आरोप लगाया. बता दें कि पुलिस और पहलवानों की झड़प में विनेश फोगाट के भाई के सिर में चोट गई है. इसके अलावा बेड लेकर पहुंचे आम आदमी पार्टी के विधायक सोमनाथ भारती को हिरासत में ले लिया गया था. हालांकि बाद में उन्हेंं छोड़ दिया गया.

पुलिस वालों के खिलाफ होगी जांच

वहीं जंतर-मंतर पर प्रदर्शन कर रहे पहलवान और दिल्ली पुलिस के बीच हुई झड़प पर डीसीपी प्रणव तायल ने कहा कि आप विधायक सोमनाथ भारती प्रदर्शन स्थल पर फोल्डिंग बेड लेकर आए थे. लेकिन उनके पास इसकी परमिशन नहीं थी, इसलिए उनको मना किया गया. इस पर पहलवानों के समर्थक बैरीकेडिंग पर आ गए और जबरदस्ती बेड लेने की कोशिश की, जिसमें विवाद हो गया.

हालांकि हमने पहलवानों से कहा है कि वह अपनी शिकायतें दें, हम उसकी निष्पक्ष जांच करेंगे. हम उन पुलिस वालों के ख़िलाफ भी जांच करेंगे जिनके उपर नशे की हालत में बदसलूकी के आरोप लगे हैं.

दिल्ली में सियासत भी तेज

इसके अलावा पहलवानों से झड़प को लेकर दिल्ली में सियासत भी तेज हो गई है. खबर मिलते ही किसान नेता अपने समर्थकों के साथ जंतर-मंतर के लिए निकल पड़े, लेकिन पुलिस ने उन्हें धौला कुंआ में ही रोककर हिरासत में ले लिया.

वहीं दिल्ली सरकार में मंत्री सौरभ भारद्वाज और आप विधायक समेत महिला आयोग की अध्यक्ष स्वती मालीवाल ने भी जंतर मंतर पहुंचने का ऐलान किया, जिसके बाद पुलिस ने इन लोगों को भी हिरासत में ले लिया.