Shukr Gochar 2023 : आने वाले 3 दिन के बाद इन चार राशियों पर शुक्र बरसाएंगे कृपा, जानिये क्या आपकी राशि भी है लिस्ट में शामिल

आने वाले तीन दिन के बाद यानि की 2 मई 2023 को दोपहर 01:46 मिनट पर शुक्र गोचर होगा। जो इन चार राशियों के लिए बेहद महत्वपूर्ण होने वाला है। शुक्र इन चार राशियों के लोगों को अपने गुणों के अनुरूप वैभव और भैतिक सुख देगा। जानिये क्या आपकी राशि भी हैं इनमे शामिल, यहाँ देखें
शुक्र गोचर
तीन दिन के बाद यानि की 2 मई 2023 को दोपहर 01:46 मिनट पर शुक्र गोचर होगा. जो इन चार राशियों के लिए बेहद महत्वपूर्ण होने वाला है. शुक्र इन चार राशियों के लोगों को अपने गुणों के अनुरूप वैभव और भैतिक सुख देगा. चलिए जानते हैं, इन चार लकी राशियों के बारें में जिनके लिए नोट गिनने का वक्त आ गया है.
मेष राशि (Mesh Rashi)
आपके तीसरे भाव में शुक्र गोचर होगा. दोस्तों और परिवार के साथ वक्त बीतेगा. लव लाइफ रोमांटिक होगी. परिवार में खुशी रहेगी. छोटी यात्राएं करेंगे. इन यात्राओं को फायदा मिलेगा.
वृषभ राशि (Vrishabh Rashi)
कन्या राशि (Kanya Rashi)
कुंभ राशि (Kumbh Rashi)
5वें भाव में शुक्र गोचर कर रहे हैं. लव लाइफ में मधुरता बढ़ेगी. कभी घूमने की प्लानिंग होगी. भविष्य की योजना बनेंगी. धर्म कर्म में ज्यादा ध्यान रहेगा.
(डिस्क्लेमर- ये लेख सामान्य जानकारी पर आधारित है, Janta time इसमें किसी भी प्रकार की सच्चाई का दावा नही करता है)