आज का राशिफल: मेष, वृष, मिथुन, सिंह, धनु, कुंभ राशि वालों के लिए आज का दिन शानदार, जानें आज का भविष्य

Aaj Ka Rashifal 24 April 2023, आज का राशिफल: राशिफल की दृष्टि से 24 अप्रैल 2023, सोमवार के दिन मिथुन, कन्या, मीन राशि वालों को मिलेगा आर्थिक लाभ, जानें आज का राशिफल, जानें आज का राशिफल (Aaj Ka Rashifal )
Aaj Ka Panchag 24 April 2023: आज वैशाख शुक्ल पक्ष की उदया तिथि चतुर्थी और सोमवार का दिन है। आज सुबह 7 बजकर 49 मिनट तक शोभन योग रहेगा। साथ ही आज सुबह सूर्योदय से शुरू होकर देर रात 2 बजकर 7 मिनट तक अमृतसिद्धि योग रहेगा। साथ ही आज का पूरा दिन पार कर देर रात 2 बजकर 7 मिनट तक मृगशिरा नक्षत्र रहेगा।
वैशाख शुक्ल पक्ष चतुर्थी
दिन -08:41 उपरांत पंचमी
श्री शुभ संवत-2080,शाके-1945, हिजरी सन-1444-45
सूर्योदय-05:19
सूर्यास्त-06:17
सूर्योदय कालीन नक्षत्र-मृगशिरा उपरांत आद्रा,
योग- शोभन, करण-भ
सूर्योदय कालीन ग्रह विचार-सूर्य-मेष, चंद्रमा-वृष, मंगल-मिथुन, बुध-मेष, गुरु-मेष, शुक्र-वृष, शनि-कुम्भ,राहु-मेष, केतु-तुला
चौघड़िया सोमवार
प्रातः06:00 से 07:30 अमृत
प्रात:07:30 से 09:00 तक काल
प्रातः 09:00 से 10:30 तक शुभ
प्रातः10:30 से 12:00 रोग
दोपहर: 12:00 से 01:30 उद्वेग
दोपहरः 01:30 से 03:00 तक चर
दोपहरः 03:00 से 04:30 तक लाभ
शामः 04:30 से 06:00 तक अमृत
उपायः प्रतिदिन सुबह और शाम घर में संध्यावंदन के समय कर्पूर जरूर जलाए.
आराधनाः ऊं जयन्ती मङ्गलाकाली भद्रकाली कपालिनी। दुर्गा क्षमा शिवा धात्री स्वाहा स्वधा नमोऽस्तुते।।
खरीदारी के लिए शुभ समयः शामः 04:30 से 06:00 तक
राहु काल: प्रातःकाल 7:30 से 9:00 बजे तक
दिशाशूल-पूर्व एवं आग्नेय
Aaj Ka Rashifal 24 April 2023: आज का राशिफल: मेष, वृष, मिथुन, सिंह, धनु, कुंभ राशि वालों के लिए आज का दिन शानदार, जानें आज का भविष्य
मेष राशिफल (Aries)
मेष राशि के लोगों द्वारा व्यक्तिगत कार्यों के साथ-साथ सोशल गतिविधियों में भी अपनी उपस्थिति रखना जरूरी है. फोन द्वारा एक दूसरे का हाल पूछना संबंधों को और अधिक मजबूत करेगा. अपनी दिनचर्या की उचित रूपरेखा बनाएं और कार्य करें. इससे उचित परिणाम मिलेंगे.
ससुराल पक्ष के साथ संबंधों में मधुरता बनाकर रखने में आप का प्रयास जरूरी है. कोई दुखद समाचार मिलने की वजह से तनाव और अवसाद जैसी स्थिति रह सकती है. मनोबल न गिरने दें. आध्यात्मिक कार्यों में समय व्यतीत करने से मानसिक सुकून मिलेगा.
वृषभ राशिफल (Taurus)
वृषभ राशि के लोगों की परिस्थितियां आपके पक्ष में हैं. अगर कोई पुश्तैनी जमीन-जायदाद संबंधी काम रुका हुआ है, तो आज उसका कोई हल निकल सकता है. घर में किसी मांगलिक कार्य से संबंधित योजनाएं भी बनेगी. आपसी संबंधों में भी मधुरता बढ़ेगी.
बिना कारण ही कुछ तनाव जैसी स्थिति महसूस होगी. खर्च करते समय बजट का भी ध्यान रखना जरूरी है. किराएदार संबंधी मामलों में वाद-विवाद की स्थिति बन सकती हैं. गुस्से और आवेश पर काबू रखें.
मिथुन राशिफल (Gemini)
मिथुन राशि के लोग कोई भी निर्णय लेते समय दिल की अपेक्षा दिमाग से काम लें, इससे आपको बेहतर नतीजे मिलेंगे. पारिवारिक गतिविधियों में भी व्यस्तता रहेगी. धार्मिक और आध्यात्मिक गतिविधियों में भी रुचि लेने से आपके व्यक्तित्व में सकारात्मक निखार आएगा.
दूसरों की गतिविधियों में दखलअंदाजी करने की बजाय अपनी कार्य पर ही ध्यान दें. सरकारी कार्यों को लापरवाही की वजह से अधूरा न छोड़े, तथा समय अनुसार पूरा कर लें अन्यथा पेनल्टी लग सकती हैं.
कर्क राशिफल (Cancer)
कर्क राशि के लोगों की व्यस्तता पूर्ण दिनचर्या रहेगी. योजनाबद्ध तरीके से कार्यों को संपन्न करना आपको सफलता देगा. आपका पूरा ध्यान अपने व्यक्तिगत तथा पारिवारिक गतिविधियों पर केंद्रित रहेगा. घर के वरिष्ठ सदस्यों से आशीर्वाद स्वरुप कोई उपहार में सकता है.
बिना सोचे-समझे दूसरों पर विश्वास करना उचित नहीं है. बेहतर होगा कि अपनी कार्य क्षमता पर विश्वास रखकर कोई निर्णय ले. नजदीकी संबंधियों के साथ भी तालमेल मधुर बनाकर रखना आपकी जिम्मेदारी रहेगी.
सिंह राशिफल (Leo)
सिंह राशि के लोगों द्वारा कुछ समय परिवारजनों के साथ व्यतीत करने और वार्तालाप करने से किसी विशेष मुद्दे का समाधान निकलेगा. भाइयों तथा रिश्तेदारों के बीच चल रहे विवाद का निपटारा किसी की मध्यस्थता से हो सकता है.
कई मामलों में धीरज और धैर्य रखना भी जरूरी है. गुस्से और जल्दबाजी की वजह से परिस्थितियां और बिगड़ सकती है. इस समय कहीं भी निवेश न करें. ऑफिस का काम घर पर भी करने के कारण मन में चिड़चिड़ापन भी रहेगा.
कन्या राशिफल (Virgo)
कन्या राशि के लोगों के लिए यह समय पिछली कमियों से सीख लेकर आगे बढ़ने का है. ऐसा करने से आप कुछ ऐसी उपलब्धि भी हासिल करने में सक्षम रहेंगे जिसकी पिछले काफी समय से आपको चाह थी. प्रतिष्ठित लोगों से लाभदायक मुलाकात रहेगी.
मन में कुछ उदासी महसूस होगी तथा मन में कुछ नकारात्मक विचार भी उठेंगे परंतु जल्दी ही आप इन समस्याओं पर काबू पा लेंगे. वरिष्ठ लोगों की सलाह और मार्गदर्शन की अवहेलना ना करें.
तुला राशिफल (Libra)
तुला राशि के लोगों के आसपास की परिस्थितियों में बदलाव आएगा और उसका सकारात्मक परिणाम भी मिलेगा. समय अनुकूल है परंतु समय का सदुपयोग करना आपकी कार्य क्षमता पर भी निर्भर करता है.
वरिष्ठ तथा प्रभावशाली लोगों के साथ वाद-विवाद में ना पड़े तथा अपने कार्यों पर ध्यान दें. फोन और इंटरनेट के जरिए सबके संपर्क में रहें. बच्चों की गतिविधियों पर नजर रखना जरूरी है. दिनचर्या व्यवस्थित बनाकर रखें.
वृश्चिक राशिफल (Scorpio)
वृाश्चिक राशि के लोगों का नजदीकी संबंधी के साथ चल रहा विवाद किसी की मध्यस्थता से हल हो जाएगा. आपके मान-सम्मान तथा यश कीर्ति का ग्राफ ऊपर की ओर चढ़ेगा. धार्मिक तथा आध्यात्मिक गतिविधियों में कुछ समय व्यतीत करने से मानसिक सुकून रहेगा.
दूसरों के मामले में हस्तक्षेप न करें तथा अपने स्वभाव में सौम्यता और ठहराव रखें. आपके नजदीकी लोग ही आपके कार्य में बाधा डाल सकते हैं. विद्यार्थियों को अपने एडमिशन से संबंधित चिंता बनी रहेगी.
धनु राशिफल (Sagittarius)
धनु राशि के लोगों को आज संपर्कों के माध्यम से कुछ नई जानकारियां मिलेंगी जो कि लाभदायक भी रहेंगी. उधार दिया हुआ पैसा वापस मिल सकता है. अतः इसके लिए प्रयासरत रहें.आप अपने आत्मविश्वास और सूझबूझ द्वारा किसी भी विपरीत परिस्थिति में समाधान निकाल लेंगे.
कोई भी निर्णय लेने से पहले उससे संबंधित उचित सोच विचार अवश्य कर लें. इससे आपको कार्य करने में सहायता मिलेगी. पारिवारिक मामलों में ज्यादा हस्तक्षेप और रोक-टोक करने से परिवार जनों की नाराजगी भी हो सकती हैं.
मकर राशिफल (Capricorn)
मकर राशि के लोगों को पिछले कुछ समय से चल रही दुविधा से आज राहत मिलेगी तथा भविष्य संबंधी फैसलों को लेने के लिए हिम्मत भी आएगी. आज किसी मूल्यवान वस्तु की खरीदारी भी संभव है साथ ही नजदीकी लोगों के साथ मेल-मुलाकात के भी अवसर बनेंगे.
अपने अंदर शक वहम जैसी स्थिति ना आने दे. सकारात्मक होकर परिस्थितियों को समझने का प्रयास करें. व्यर्थ की बातों को दिमाग में रखने से निर्णय भी गलत होंगे. साथ ही वार्तालाप करते समय उचित शब्दों का प्रयोग करें. संबंधों को खराब होने से बचाना आपकी जिम्मेदारी है.
कुंभ राशिफल (Aquarius)
कुंभ राशि के लोगों के पिछले कुछ समय से चल रहे कार्य संपन्न होंगे और अपना समय आराम और कलात्मक संबंधी कार्यों में व्यतीत करेंगे. अपनी दबी हुई प्रतिभाओं उभारे इससे आपको कोई भी खास निर्णय लेने में सहजता होगी
नकारात्मक गतिविधियों और विचारों को अपने ऊपर हावी न होने दें तथा चचेरे भाइयों से भी संबंध मधुर बनाकर रखने की आवश्यकता है, किसी तरह की अनबन होने की आशंका लग रही है. बड़े बुजुर्गों के मार्गदर्शन में समस्याएं सुलझाएं.
मीन राशिफल (Pisces)
मीन राशि के लोगों का परिवार के साथ कोई धार्मिक स्थान पर जाने संबंधी प्रोग्राम बनेगा. इस समय अफवाहों पर ध्यान ना देकर अपने कार्यों के प्रति फोकस रहे. निश्चित ही आपको सफलता मिलने वाली है. विद्यार्थी वर्ग भी अपने पढ़ाई के प्रति उचित ध्यान देंगे.
अन्य गतिविधियों में व्यस्तता की वजह से समय नहीं मिलेगा. बनते कार्यों में कुछ रुकावटें आ सकती हैं. समस्याओं से घबराने के बजाय उनका समाधान ढूंढने का प्रयास करें. अपनी महत्वपूर्ण चीजों की संभाल खुद ही करें.