Janta Time

आदमपुर विधायक भव्य बिश्नोई की सगाई हुई, IAS अफसर परी बिश्नोई बनेगी जीवनसंगिनी

Adampur MLA Bhavya Bishnoi IAS Pari Bishnoi Ring Ceremony
 | 
Adampur MLA Bhavya Bishnoi IAS Pari Bishnoi Ring Ceremony

हिसार: हरियाणा के पूर्व सीएम स्वर्गीय भजनलाल के पोते और आदमपुर सीट से विधायक भव्य बिश्नोई और उनके भाई चेतन्य बिश्नोई जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाले है। राजस्थान स्थित बीकानेर के मुकाम में उनकी इंगेजमेंट का कार्यक्रम रखा गया है। सगाई करीब 1 बजे शुरू हुई 

कुलदीप बिश्ननोई ने खुद शेयर की थी खुशखबरी 
कुछ समय पहले कुलदीप ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो अपलोड करते हुए कहा था कि आज पहला नवरात्रा है और शुभ समय है सवा दस बजे का। हमने अपने बड़े बेटे भव्य का रिश्ता IAS अफसर परी बिश्नोई से तय की है। दोनों परिवार अब एक हुए हैं। आप लोग भी मेरे परिवार की तरह है। दोनों की मंगनी मई में की जाएगी। भव्य एवं परी और चैतन्य एवं सृष्टि की शादी इस साल के अंत में की जाएगी। सभी को निमंत्रण जाएगा। सभी मन से प्रार्थना करें कि उसके दोनों बेटे और बेटियां खुश रहे।

कौन है IAS परी बिश्नोई ?

राजस्थान के बीकानेर जिले के नोखा तहसील के गांव काकरा में परी बिश्नोई का जन्म 26 फरवरी 1996 को हुआ था। उनके पिता मनीराम बिश्नोई एडवोकेट हैं तो वहीं उनकी मां सुशीला बिश्नोई राजस्थान जीआरपी में पुलिस अधिकारी है।  2019 की यूपीएससी परीक्षा में उन्हें 30वां स्थान मिला था।  फिलहाल वो सिक्किम के गंगटोक में लैंड रेवेन्यू डिपार्टमेंट में असिस्टेंट कमिश्नर के पद पर तैनात हैं। तीसरे प्रयास में उन्होंने यूपीएससी की परीक्षा पास कर ली थी। 

आदमपुर से विधायक हैं भव्य बिश्नोई
पूर्व सीएम स्वर्गीय भजनलाल के बेटे कुलदीप बिश्नोई कांग्रेस से विधायक थे. कांग्रेस में खींचतान के बाद उन्होंने इस्तीफा दे दिया था और बीजेपी में शामिल हो गए थे। फिर इसी सीट पर बीजेपी से इन्होंने अपने बेटे को चुनाव लड़वाया। बेटे भव्य बिश्नोई इस आदमपुर उपचुनाव में शानदार जीत हुई और वो अब आदमपुर विधानसभा सीट से विधायक है। भव्य बिश्नोई ने लंदन से अपनी पढ़ाई पूरी की है।