ब्रेकिंग न्यूज़: हरियाणा में पुलिस की गैंगस्टर्स के ठिकानों पर छापेमारी, 300 से ज्यादा पुलिसकर्मियों की 15 जगहों पर चेकिंग जारी

Haryana Breaking News: हरियाणा में अपराधियों और गैंगस्टर्स के खिलाफ ऑपरेशन 'प्रहार' के तहत रेवाड़ी जिले में पुलिस ने शुक्रवार की सुबह 15 से ज्यादा ठिकानों पर रेड किया, जहाँ उन्होंने गैंगस्टर्स, उनके गुर्गो और पनाह देने वालों के खिलाफ रेड की। इस छापेमारी में 300 से अधिक पुलिसकर्मी और अधिकारी भी शामिल थे।
सूत्रों के अनुसार, पुलिस ने कई जगह संदिग्ध वस्तुओं और पैसों को भी रिकवर किया। हालांकि, अभी तक पुलिस द्वारा रिकवरी के बारे में कोई विवरण नहीं जारी किए गए हैं। रेवाड़ी पुलिस द्वारा ऑपरेशन 'प्रहार' पूरी तरह गुप्त रखा गया था, जिसकी शुरुआत सुबह साढ़े 4 बजे की थी और जिसमें सभी ठिकानों पर एक साथ रेड की गई थी।
रेवाड़ी में गैंगस्टर्स के ठिकानों संघी का बास, नई आबादी, गुर्जरवाड़ा, मोहल्ला बास सिताबराय, धारूहेड़ा चुंगी, सत्ती कॉलोनी, धक्का बस्ती के अलावा कई गांवों में भी ताबड़तोड़ छापेमारी की गई है। इस ओपरेशन के दौरान सादी वर्दी में सैकड़ों पुलिस जवान गाड़ियों में सवार होकर अपराध जगत से जुड़े लोगों के घरों में दबिश देने पहुंचे।
इतना ही नहीं अपराधियों के गुर्गो, उन्हें किसी भी प्रकार से मदद देने वालों के यहां भी छापेमारी की गई है। ऑपरेशन की अगुवाई पुलिस के सीनियर ऑफिसर कर रहे थे।