Corona Update: हरियाणा में कोरोना के पिछले 24 घंटों में मिले 1059 पॉजिटिव केस, तीन मरीजों की मौत

Janta Time, Chandigarh: Corona Update in Haryana : हरियाणा में अब कोरोना संक्रमण बढ़ रहा है और पहले से अधिक जानलेवा साबित हो रहा है। गुरुवार को प्रदेश में 1059 नए केस रिपोर्ट हुए और तीन मरीजों की मौत हुई। कुरुक्षेत्र, फतेहाबाद और नूंह में एक-एक मरीज की मौत दर्ज की गई है।
सक्रिय मरीजों की संख्या अब 5099 हो गई है, जिसमें से 56 मरीज अलग-अलग अस्पतालों में दाखिल हैं। इस साल साढ़े तीन महीनों में 12 मरीजों की मौत हो चुकी है और संक्रमण दर 10.89 फीसदी है। रिकवरी दर 98.52 प्रतिशत है और मौत दर 1.00 प्रतिशत है।
प्रदेश में कोरोना से मरने वालों की कुल संख्या अब 10727 हो गई है।
गुरुवार को गुरुग्राम में सबसे अधिक 513, फरीदाबाद 108, हिसार 36, सोनीपत 34, करनाल 52, पंचकूला 87, अंबाला 52, रोहतक 44, कुरुक्षेत्र 30 और झज्जर में 28 नए केस रिपोर्ट हुए। शेष जिलों में आंकड़ा 20 से कम है।