Janta Time

Crime News: युवती से दुष्कर्म कर वीडियो बना अपने दोस्त को भेज दिया, दोस्त ने कर दी वायरल, दोनो गिफ्तार

 | 
crime news in hindi, india crime news, crime news in english, up crime news, times of india crime news today, aaj tak crime news, crime news delhi, crime news channel, crime news today, local crime news

Crime News: पथरिया -मुंगेली पुलिस अधीक्षक ने महिला संबंधित अपराधों के मामलों में निरंतर कार्यवाही की घोषणा की है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, पथरिया थाने क्षेत्र में एक घटना हुई थी जिसमें 2 जनवरी 2023 को प्रार्थिया ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी। उसमें बताया गया था कि ग्राम घुठेली में रहने वाले आरोपी ईश्वर वर्मा पिता कंचराम वर्मा ने एक युवती को जान से मारने की धमकी दी थी और उसे जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाने के लिए दबाया था। आरोपी ने अपने मोबाइल में एक अश्लील वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया था।

युवती ने इस मामले की रिपोर्ट पथरिया थाने में की थी जिसके बाद पुलिस ने अपराध कमांक 64/2023 धारा 509(ख), 376, 506, 34 भादवि 67, 67ए आईटी एक्ट और एसीएसटी एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना शुरू की। घटना के बाद, आरोपी गांव से भाग गया था जिसकी पुलिस तलाश शुरू कर रही है।

मुखबीरों से सूचना मिली की फरार आरोपी ईश्वर वर्मा विगत दिनों से बृजराज नगर उड़ीसा में छिपा हुवा है । जिसे पकड़ने के लिए पुलिस द्वारा एक टीम गठित कर उड़ीसा के लिए रवाना किया गया ।

जहा से आरोपी को गिरफ्तार कर थाना पथरिया लाया गया । जहां पुलिस द्वारा आरोपी से पूछताछ करने पर प्रार्थिया के साथ जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाना एवं वीडियो अपने दोस्त आरोपी लोमश राजपूत को भेजना बताया गया । साथ ही लोमश राजपूत ने भी वीडियो को वायरल करने की बात कही ।
जिस पर दोनों आरोपियों के विरुद्ध विधिवत कार्रवाई करते हुए न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया।

इस कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक अमित कुमार कौशिक,ए एस आई राजाराम साहू, प्रधान आरक्षक यशवंत डाहिरे, आरक्षक भेलेश्वर जायसवाल, धमेन्द्र यादव, कविप्रकाश टोप्पो, अजय चन्द्राकर, एवं विरेन्द्र खुंटे की महत्वपूर्ण भूमिका रही।