Janta Time

Delhi: दो महीने की बच्ची को मार कर माइक्रोवेव में रखा,मां ही निकली अपनी बच्ची की कातिल

 | 
Baby Girld Killed
 बेटी होने से दुखी थी कातिल मां
पड़ोसियों को शक हुआ तो किया पुलिस को फोन
आरोपी महिला के पास पहले से है 4 साल का बच्चा

 

राजधानी दिल्ली (Dellhi)के चिराग दिल्ली( Chirag Delhi) इलाके में एक मां ने बेरहमी की सारी हदें पार करते हुए मां और बच्चे के रिश्ते को तार तार कर दिया। दिल्ली में 2 महीने की अनन्या को उसकी ही मां ने गला घोंटकर मार डाला। अनन्या का कसूर सिर्फ इतना था कि वह लड़की थी। आरोपी महिला डिंपल कौशिक (Dimple Kaushik) इसी बात से परेशान थी। इसलिए उसने बेटी को मारने का फैसला किया और उसकी लाश माइक्रोवेव (Microwave) में छिपा दी। पड़ोसियों और सास की शिकायत पर पुलिस ने जांच की, तब अनन्या की लाश मिली।

सख्ती से पूछताछ करने  पर कबूला ज़ुल्म

डिप्टी कमिश्नर (Deputy Commissioner)बेनिता मेरी जयकर ने बताया कि उन्हें सोमवार दोपहर करीब सवा तीन बजे मामले की जानकारी मिली। इसके बाद पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू की। शुरुआत में ही पुलिस को मां डिंपल पर हत्या करने का शक हुआ। सख्ती से पूछताछ करने पर महिला ने जुर्म कबूल कर लिया।

बच्ची को मार कर माइक्रोवेव में छुपा दिया

दरअसल डिंपल लड़की पैदा होने से परेशान थी। इस बात पर कई बार उसका पति से झगड़ा भी हुआ था। अनन्या के अलावा दंपति का एक 4 साल का बेटा भी है। बच्ची की मौत के बाद महिला ने खुद को एक कमरे में बंद कर लिया था।

सोमवार को बच्ची के पिता अपने डिपार्टमेंटल स्टोर पर थे। डिंपल और बच्ची के अलावा घर में कोई और नहीं था। उसी दौरान मौका पाकर डिंपल ने बच्ची का गला घोंट दिया। इसके बाद उसकी लाश को माइक्रोवेव में छिपा दिया और दूसरे कमरे में जाकर बेटे को पीटने लगी।

पड़ोसियों और पुलिस ने मिल कर शव को ढूंडा

पड़ोसियों की शिकायत पर जब पुलिस वहां पहुंची तो डिंपल ने कमरे का दरवाजा नहीं खोला। जब पुलिस खिड़की से अंदर पहुंची तो मां-बेटा दोनों बेहोश मिले। अनन्या वहां नहीं थी। इसके बाद पड़ोसियों और बच्ची की दादी ने मिलकर पूरे घर में उसकी तलाश की। अनन्या का शव दूसरी मंजिल पर रखे एक ओवन के अंदर मिला। फिलहाल पुलिस ने आरोपी मां को अरेस्ट कर लिया है।

Women killed her 2 month old baby girl and placed the dead body in microwave