Haryana में दुबई सिंगापुर की तर्ज पर बनेगी नई ग्लोबल सिटी, 1003 एकड़ भूमि acquired

Janta Time, Haryana News: न्यायालय के इस निर्णय ने HSIIDC की 1003 एकड़ भूमि पर स्थापित की जा रही ग्लोबल सिटी परियोजना में भूमि पार्सल की ई-नीलामी के लिए आगे बढ़ने का रास्ता खुल गया है।
900 करोड़ के हो चुके टेंडर
गुरुग्राम में बनने वाली ग्लोबल सिटी सरकार की प्रमुख परियोजनाओं में से एक है। ग्लोबल सिटी को लेकर 900 करोड़ के विकास कार्यों के टेंडर पहले ही हो चुके हैं। मुख्यमंत्री मनोहर लाल भी जगह का दौरा कर चुके हैं। उनका कहना है कि ग्लोबल सिटी हरियाणा के विकास में मिल का पत्थर साबित होगी।
CM बोले- ग्लोबल मैप पर आइकन सिटी गुरुग्राम
मुख्यमंत्री ने बताया कि गुरुग्राम को ग्लोबल मैप पर आइकन सिटी बताते हुए कहा कि यहां पर दुनिया की 500 फॉर्च्यून कंपनियों में से 400 कंपनियों के कार्यालय हैं और यह अब इंटरनेशनल शहर हो गया है। उन्होंने ये भी कहा कि गुरुग्राम तथा नूंह जिलों में अरावली पर्वत श्रृंखला में लगभग 10 हजार एकड़ में विश्व की सबसे बड़ी जंगल सफारी भी विकसित होगी, जहां पर जंगली जानवरों को रखा जाएगा।
मिक्स लैंड के फॉर्मेट में होगी ऑक्शन
गुरुग्राम जिला के गांव खांडसा, नरसिंहपुर, मोहम्मदपुर झारसा, गरौली खुर्द और गढ़ी हरसरू में HSIIDC की 1003 एकड़ भूमि का उपयोग ग्लोबल सिटी के मेगा प्रोजेक्ट के विकास के लिए किया जा रहा है। ग्लोबल सिटी में HSIIDC डेवलपर है।
HSIIDC द्वारा सड़क, पानी व अन्य व्यवस्था मुहैया करवाई जाएगी। प्लॉट पर निर्माण निवेश करने वाली कंपनियों द्वारा ही किया जाना है। ग्लोबल सिटी में मिक्स लैंड के फॉर्मेट पर प्लॉट्स की ऑक्शन की जाएगी।