Janta Time

खुशखबरी! हरियाणा रोडवेज के बेड़े में 24 वोल्वो और 50 एसी बसें होंगी शामिल, इन रूटों पर चलेंगी

 | 
Haryana roadways News in hindi, news in hindi, haryana roadways news, latest haryana roadways news, breaking haryana roadways news, haryana roadways Samachar, samachar in hindi , Online Hindi News, Hindi Newspaper, live hindi News,hindi news

Haryana Roadways News: हरियाणा रोडवेज में जल्द ही 24 वोल्वो और 50 हीटिंग वेंटिलेशन एंड एयर कंडीशनिंग (एचवीएसी) बसें शामिल की जाएंगी. 

वर्तमान में वोल्वो बसों का संचालन गुरुग्राम- दिल्ली- चंडीगढ़ रूट पर हो रहा है. 

नई बसें आने के बाद डिपो को जरूरत के अनुसार, बसें उपलब्ध कराई जाएंगी. 

परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा की अध्यक्षता में बुधवार को हुई की बैठक में यह निर्णय लिया गया है.

नई बसों की कीमत करीब सवा करोड़ रुपये है. इन बसों की खरीद के लिए जल्द ही फाइल बनाकर मुख्यमंत्री मनोहर लाल के पास भेजी जाएगी. 

मंजूरी मिलते ही बसों की खरीद प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी. 

फिलहाल, रोडवेज के पास करीब डेढ़ दर्जन वोल्वो बसें हैं. नई वोल्वो बसों में से कुछ बसों का संचालन 152- डी राजमार्ग पर भी किया जाएगा.

रोडवेज अधिकारियों के अनुसार पहले मुख्यमंत्री वोल्वो खरीदने के प्रस्ताव को मंजूरी देंगे. उसके बाद, टैंडर के लिए फाइल चलेगी. यह कुल मिलाकर करीब तीन महीने का प्रोसेस होगा. 

टेंडर होने के बाद बसें हरियाणा में आएंगी. वोल्वो बसों के लिए सभी डिपुओं से डिटेल मांगी गई है कि वे किस रूट पर वोल्वो चलाना चाहते हैं.

इसी आधार पर संबंधित डिपुओं के जीएम अपनी मांग रोडवेज के मुख्यालय में भेजेंगे. हिसार से नई दिल्ली, सिरसा से नई दिल्ली, हिसार से चंडीगढ़, रोहतक से चंडीगढ़ या नई दिल्ली वोल्वो बसें चलेंगी. इसके अलावा, हरिद्वार, आगरा, जयपुर, कटरा, धर्मशाला, शिमला, देहरादून तक वोल्वो बसें चलाने की योजना है.

परिवहन मंत्री ने बताया कि 128 मिनी बसें आ चुकी हैं तथा अप्रैल अंत तक 50 हीटिंग वेंटिलेशन एंड एयर कंडीशनिंग (एचवीएसी) बसें और आ जाएगी. पिछले महीने तक विभिन्न डिपो में 404 बसें भेजी जा चुकी हैं तथा इस महीने 150 और बसें आने की उम्मीद है. जल्द ही इलेक्ट्रिक बसें भी खरीदी जाएंगी.

हरियाणा रोडवेज के हर बस डिपो या बस स्टैंड पर इलेक्ट्रिक बसों की चार्जिंग के लिए स्टेशन बनाए जाएंगे. प्रदेश सरकार पहले ही 375 इलेक्ट्रिक बसें खरीदने को मंजूरी दे चुकी है. इन बसों का संचालन प्रदेश के विभिन्न रूटों पर होगा.