Gurugram Murder Case: पत्नी को पहले काटा! फिर कमरे में बंद कर किया ऐसा खौफनाक काम, ऐसा हुआ भंडाफोड़

Murder In Gurugram: हरियाणा के गुरुग्राम में एक मामला सामने आया है जो दिल दहला देने वाला है। यहां एक व्यक्ति को उसकी पत्नी का मर्डर करने और उसके शरीर को टुकड़ों में काटने और उसके अंगों को फेंकने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।
अभियोगी ने अपनी दोषी भूमिका को स्वीकार कर लिया है और आरोपों की जाँच जारी है। मामले में कुछ बड़े खुलासे होने की संभावना है जो पूछताछ के दौरान सामने आ सकते हैं। अभी तक हत्या का कारण स्पष्ट नहीं हुआ है लेकिन जांच जारी है।
अधजला शव हुआ बरामद
बता दें कि पुलिस ने बीते 21 अप्रैल को मानेसर इलाके के कुकडोला गांव के खेत में बने एक कमरे से एक महिला का अधजला धड़ बरामद किया था. फिर बाद में तलाश करने पर पुलिस को शव का हाथ और सिर भी मिला. हत्या के वारदात के खुलासे के बाद इलाके में सनसनी का माहौल छा गया और लोग दहशत में आ गए.
ऐसा हुआ भंडाफोड़
पुलिस के अनुसार, आरोपी की पहचान गांधीनगर के रहने वाले जितेंद्र के तौर पर हुई है. वो मानेसर में किराए के मकान में रहता था. इस वारदात का पता तब चला जब उमेद सिंह नामक एक ग्रामीण ने अपने खेत में बने कमरे से धुआं निकलते हुए देखा. इसके बाद उसने अधजले धड़ के बारे में पुलिस को खबर की.
दरिंदे ने कबूला गुनाह!
जान लें कि उमेद सिंह की शिकायत के आधार पर, मानेसर थाने में एक एफआईआर दर्ज की गई है. एक सीनियर वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि संदिग्ध शख्स को गिरफ्तार कर लिया गया है. अपनी पत्नी की हत्या करने की बात उसने कबूल कर ली है. हालांकि, मर्डर के कारणों का पता लगाने के लिए उससे पूछताछ की जा रही है.
गौरतलब है कि दिल्ली में ऐसा ही एक मर्डर केस पहले ही सामने आ चुका है. आफताब नामक एक युवक ने कथित रूप से श्रद्धा की गला घोंटकर हत्या कर दी थी. आरोप है कि उसने इसके बाद श्रद्धा के टुकड़े किए थे और उन्हें छिपाने की नियत से दिल्ली और दिल्ली के आसपास की जगहों पर फेंक दिया था.