Janta Time

Haryana News: 200 यूनिट बिजली खर्च करने वाले उपभोक्ताओं के लिए बुरी खबर, देना होगा 48 पैसे प्रति यूनिट के हिसाब से फ्यूल चार्ज

Haryana News: Bad news for consumers who spend 200 units of electricity, will have to pay fuel charge of 48 paise per unit

 | 
fuel charge of 48 paise per unit

Haryana News in Hindi: अब 200 यूनिट से एक यूनिट भी ज्यादा बिजली खर्च की तो उपभोक्ताओं को 48 पैसे प्रति यूनिट के हिसाब से फ्यूल चार्ज देना होगा। 

इस हिसाब से अब प्रति उपभोक्ता कम से कम 100 रुपये अतिरिक्त बिजली बिल वहन करना होगा। 

अनुमान के मुताबिक इससे अकेले भिवानी अर्बन डिविजन में ही बिजली उपभोक्ताओं को लगभग तीन करोड़ रुपये का अतिरिक्त बिजली बिल भरना होगा। 

अकेले भिवानी जिले में ही बिजली फ्यूल चार्ज बढ़ने का लगभग तीन लाख बिजली उपभोक्ताओं पर असर पड़ेगा।

सरकार ने एक अप्रैल से बिजली बिल पर फ्यूल चार्ज 37 प्रतिशत से बढ़ाकर 48 प्रतिशत कर दिया है। 

जिसमें 11 प्रतिशत की बढ़ोतरी की गई है। 

अब जो उपभोक्ता महीने में 200 यूनिट से ज्यादा बिजली खर्च करेगा उसे प्रति यूनिट 48 प्रतिशत फ्यूल चार्ज देना होगा जबकि 5 पैसे प्रति यूनिट के हिसाब से टैक्स लेवी के रूप में बिलों में जोड़ा जाएगा। 

इसके चलते 200 से ज्यादा यूनिट खर्च करने वाले उपभोक्ताओं को कम से कम 100 रुपये अतिरिक्त बिल राशि भरनी होगी 

और फिलहाल यह जून महीने तक चार्ज रहेंगे, इसलिए तीन महीने उपभोक्ताओं को यह बढ़ा हुआ फ्यूल चार्ज राशि भरनी होगी।