Janta Time

Kejriwal in Haryana: खुद को हरियाणे का लाल बताकर केजरीवाल दे गए सबको चुनौती,जानें CM को क्या बोलकर गए ?

  Kejriwal in Haryana:आम आदमी पार्टी (AAP) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल (Kejriwal) ने रविवार को कुरुक्षेत्र में रैली (Kurukshetra Raily) को संबोधित किया. अपने संबोधन के दौरान केजरीवाल भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर जमकर बरसे. उन्होंने कहा कि त्रेतायुग में रामचन्द्र जी ने रावण का घमंड तोड़ा था... द्वापरयुग में "कृष्ण जी" ने "कंस" का घमंड तोड़ा था... कलयुग में "किसानों" ने "भाजपाइयों" का घमंड तोड़ा है... बीजेपी के पास काम बताने के लिए नहीं है. उन्होंने कहा कि पंजाब से चला तूफान अब हरियाणा (Haryana) में आना वाला है

 | 
 Kejriwal in Haryana on manohar lal khattar

 

Aap Kurukshetra Raily: आम आदमी पार्टी (AAP) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल (Kejriwal) ने रविवार को कुरुक्षेत्र में रैली (Kurukshetra Raily) को संबोधित किया. अपने संबोधन के दौरान केजरीवाल भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर जमकर बरसे. उन्होंने कहा कि त्रेतायुग में रामचन्द्र जी ने रावण का घमंड तोड़ा था... द्वापरयुग में "कृष्ण जी" ने "कंस" का घमंड तोड़ा था... कलयुग में "किसानों" ने "भाजपाइयों" का घमंड तोड़ा है... बीजेपी के पास काम बताने के लिए नहीं है. उन्होंने कहा कि पंजाब से चला तूफान अब हरियाणा (Haryana) में आना वाला है केजरीवाल ने कहा कि मुझे सबसे अच्छा तब लगता है जब मुझे लोग "हरियाणे का लाल" बोलते हैं. हरियाणा मेरी जन्मभूमि है. जन्मभूमि का कर्ज आदमी 7 जन्मों तक नहीं चुका सकता. मैं सीधा-साधा छोरा हूं. मन्ने काम करना आवे, जितना मर्जी काम करवा लो... 

उन्होंने कहा कि दिल्ली के सरकारी स्कूलों में 18 लाख बच्चे पढ़ते हैं जिनका भविष्य पहले अंधकार में था. ऐसे ही हरियाणा में लाखों बच्चों का भविष्य अंधकार में है. दिल्ली में हमने स्कूलों को जैसे बदला है, वैसे ही हरियाणा में बदलना चाहते है. दिल्ली के स्कूल के बच्चे आज कमाल कर रहे हैं. मैं हवा में बातें नहीं करता हूं. एक मौका दे दीजिए हरियाणा के सभी सरकारी स्कूलों को बदल कर दिखा दूंगा. खट्टर सरकार पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि हरियाणा में सारे पेपर लीक हो जाते हैं. खट्टर साहब, आपसे 1 पेपर नहीं कराए जाते, सरकार क्या चलाओगे? गुजरात, हिमाचल में भी सारे पेपर लीक हो रहे हैं.  Guinness Book में सबसे ज्यादा पेपर लीक करने वाली पार्टी में BJP का नाम लिखा जा रहा है. 

दिल्ली के सीएम ने कहा कि उन्होंने 7 साल में 12 लाख नौकरियां दी हैं. अगले 5 साल में 20 लाख जॉब देने का प्लान है. खट्टर साहब ने हरियाणा में कितनी नौकरियां दी? ये नौकरी नहीं देंगे.  ये आपके बच्चों को गुंडई और दंगा करना सिखाएंगे और अपने बच्चों को पढ़ने विदेश भेजेंगे.