Janta Time

HP Board 12th Result: हिमाचल शिक्षा बोर्ड का 12वीं का रिजल्ट जारी, टापर्स लिस्ट में सबसे ऊपर लड़कियां, वाणी गौतम ने किया टॉप

 | 
HP Board 12th Result 2022 Declared

HP Board 12th Result 2022 Declared: हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने शैक्षणिक सत्र 2021-22 कक्षा 12वीं का परिणाम घोषित कर दिया है.  शिक्षा बोर्ड अध्यक्ष डॉ. सुरेश कुमार सोनी ने कहा कि परीक्षा परिणाम 93.91 फीसद रहा है. इस साल कुल 82342 परीक्षार्थी पास हुए हैं, 3379 छात्रों की कंपार्टमेंट आई हैं, जबकि 1889 फेल हुए हैं. आटर्स की टापर्स लिस्ट में सभी लड़कियां ही हैं. वहीं टाप 10 में भी लड़कियों का दबदबा रहा है.

वाणी गौतम ने किया टॉप

जिला बिलासपुर घुमारवीं की वाणी गौतम ने पूरे प्रदेश में प्लस टू परीक्षा परिणाम में पहला स्थान हासिल किया है. खाद्य आपूर्ति मंत्री राजेंद्र गर्ग ने  स्कूल पहुंचकर मेधावी छात्रा की हौसला अफजाई की. हिमाचल प्रदेश में कक्षा बाहरवीं मे परिणाम घोषित हो गया है. इसमें बेटि‍यों ने अपना दबदबा कायम रखा हुआ है. कला संकाय मे पूरे हिमाचल प्रदेश में जिला बिलासपुर के उपमड़ल घुमारवी के शहीद विजयपाल राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक कन्या विद्यालय घुमारवी की छात्रा वाणी गौतम ने प्रथम स्थान हासिल किया है. वाणी गौतम ने इस सफलता का श्रेय अपने माता पिता व गुरुजनों को दिया है तथा भविष्य में समाजिक दायित्व का निर्वाहन करने के लिए प्रशासनिक अधिकारी बनना चाहती हैं.

उन्होंने कहा कि यह जरूरी नहीं कि हम पढ़ाई कितने घंटे करते हैं, पर यह जरूरी है कि जब हम पढ़ते हैं तो मन लगाकर पढ़ना चाहिए जिससे भविष्य के लिए जो बनना निर्धारित किया गया है उसे पाया जा सके. इस बेटी ने सात घंटे पढ़ाई करने के साथ पूरे प्रदेश में प्रथम स्थान हासिल किया है जो घुमारवी उपमड़ल के गांव सौग से सबंध रखती हैं. बेटी की माता निजी स्कूल में अध्यापिका है और पिता पंचायत इंस्पेक्टर झंडूता मे अपनी सेवाएं दे रहे हैं. एक छोटी बहिन है जो निजी स्कूल में पढ़ती है. मंत्री राजेंद्र गर्ग ने स्कूल पहुंचकर बेटी को आर्शीवाद दिया और उज्जवल भविष्य की कामना की है. साथ ही स्कूल प्राधानाचार्य व स्टॉफ को बधाई दी है.