Janta Time

Hisar News: हांसी में लोगो को पेयजल की समस्या से मिलेगा छुटकारा! अब 25 करोड़ की लागत से बनेगा वाटर टैंक

 | 
Hisar News: हांसी में लोगो को पेयजल की समस्या से मिलेगा छुटकारा! अब 25 करोड़ की लागत से बनेगा वाटर टैंक

हांसी शहर के लोगों को पानी की समस्या से छुटकारा मिलने वाला है। लालपुरा रोड पर बनने वाले नए जलघर में एक और वॉटर टैंक बनाने की मंजूरी मिल गई है। इस टैंक की लागत 25 करोड़ रुपये होगी और टेंडर प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। वर्क ऑर्डर मिलने के बाद 18 महीने में काम पूरा होगा। इस नए जलघर से हर घर को पर्याप्त मात्रा में पानी मिलेगा। इसके अलावा, ढाणीपाल गांव में नया जलविधुत केंद्र 298.97 लाख रुपये की लागत से बनेगा और बाड़ा सुलेमान और धर्मपुरा के जलघर के लिए 321.63 लाख रुपये की मंजूरी मिली है।


हांसी में पानी की इतनी लागत

हांसी शहर में प्रतिदिन 60 लाख लीटर पानी की खपत होती है। नए जलघर में 392 एमएलडी पानी स्टोर होता है जबकि पुराने जलघर के चार टैंक में 250 एमएलडी पानी स्टोर होता है। गर्मी के मौसम में लागत बढ़ जाती है। एक और वाटर टैंक बनने से शहर की जनता को पानी की किल्लत से निजात मिलेगी।

नहर में पानी चलने का शेड्यूल गड़बड़ाते ही शहर में भी पानी का सिस्टम बिगड़ जाता है। पब्लिक हेल्थ विभाग नहरी पानी पर ही आधारित है। पेटवाड़ नहर में कभी 25 दिन में पानी को छोड़ने का शेड्यूल बनता है तो कभी 42 दिन में पानी आता। नहर में पानी लेट होने के चलते शहर में विभाग राशनिंग शुरू कर देता है जिस कारण जलसंकट गहरा जाता है।

वर्जन

हर घर में पर्याप्त मात्रा में पानी पहुंचाना हमारा मकसद है। सरकार की भी नीति है कि हर घर को स्वच्छ पेयजल मिले। जब शहर में एक और नया वॉटर टैंक बनकर तैयार होगा तो शहर में पानी की किल्लत नही रहेगी। वहीं ग्रामीण इलाकों में भी वाटर टैंक बनवाए जा रहे हैं।