PM मोदी ने हरियाणा को दी रेडियो स्टेशन की सौगात! लोगों को मिलेगी मदद

इस नए रेडियो एफएम केंद्र से भिवानी और उसके आस-पास के 12 से 15 किलोमीटर के क्षेत्र के लोगों को विभिन्न विषयों पर ज्ञान, विज्ञान, संस्कृति, शिक्षा, मनोरंजन, समाचार, बच्चों और महिलाओं के कार्यक्रम और किसानों और फौजी भाइयों के लिए विशेष कार्यक्रम सुनने का मौका मिलेगा। रोहतक ऑल इंडिया रेडियो के उप निदेशक पीएआर निषाद और वरिष्ठ अभियंता संजय हुड्डा ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया।
केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव ने केंद्र के रेडियो स्टेशन का फीता काटकर उद्घाटन करते हुए कहा कि इस 100 वॉट के रेडियो स्टेशन को स्टूडियों में तबदील करने की मांग को वे सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय तक पहुंचाएंगे, ताकि इस केंद्र को रीले केंद्र से आगे बढ़ाते हुए कार्यक्रमों के निर्माण भी यहां से किया जा सकें. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज देश को 91 एफएम रेडियो ट्रांसमीटरों की सौगात दी है, जो 18 राज्यों व दो केंद्र शासित प्रदेशों के 84 जिलों में स्थापित किए गए है.
उन्होंने आगे कहा कि इन रेडियो स्टेशनों के स्थापित करने का मुख्य उद्देश्य सीमावर्ती व आकांक्षी जिलों में प्रसारण को बढ़ावा देना है. इससे आकाशवाणी की सेवा का विस्तार होगा तथा व्यापक स्तर पर देश में 35 हजार वर्ग किलोमीटर दायरे में रेडियो का प्रसारण संभव हो पाएगा.
इस मौके पर भिवानी से सांसद धर्मबीर सिंह ने कहा कि भिवानी उनके संसदीय क्षेत्र में इस एफएम रेडियो स्टेशन की स्थापना से लोगों को शिक्षा, मनोरंजन व देश-विदेश से जुड़ी जानकारियों के अलावा क्षेत्रीय भाषा में क्षेत्रीय कार्यक्रमों को सुनने का अवसर मिलेगा.
उन्होंने आगे कहा कि लोगों को अपना जीवन स्तर ऊंचा उठाने में मदद मिलेगी. उन्होंने इस केंद्र में पर्याप्त जगह होने की बात उठाते हुए इस केंद्र को स्टूडियों के रूप में भी स्थापित करने की मांग की. इस मौके पर भिवानी के विधायक घनश्याम सर्राफ, भिवानी नगर परिषद के चेयरमैन भवानी सिंह सहित शिक्षा, रंगमंच व विभिन्न सामाजिक संगठन से जुड़े लोगों ने शिरकत की.