Janta Time

Punjab: पंजाब में खाना खा रहे पुलिसकर्मियों पर बदमाशों का हमला,4 पुलिसकर्मी गंभीर रुप से घायल

 Attack on Police: 10 से 15 लोगों द्वारा ढाबे पर खाना खा रहे पुलिसकर्मियों पर यह हमला किया गया. बताया जा रहा है कि जिन बदमाशों ने पुलिसकर्मियों पर ये हमला किया वो भी उसी ढाबे पर बैठकर खाना खा रहे थे और मामूली सी बात को लेकर पुलिसकर्मियों से उनकी कहासुनी हो गई थी.

 | 
attack on punjab police pathankot file photo
 

Attack on Police in Punjab: दूसरों सो सुरक्षा का वादा करने वाली पंजाब पुलिस (Punjab Police) अब पंजाब में खुद ही सुरक्षित नहीं रही है। पंजाब के पठानकोट (Pathankot) में खाना खा रहे 4 पुलिसकर्मियों (Police men) पर अचानक बदमाशों ने जानलेवा हमला कर दिया. हमले में चारों पुलिसकर्मी जख्मी हो गए. घटना बीती रात की है.जानकारी के मुताबिक 10 से 15 लोगों द्वारा ढाबे पर खाना खा रहे पुलिसकर्मियों पर यह हमला किया गया. बताया जा रहा है कि जिन बदमाशों ने पुलिसकर्मियों पर ये हमला किया वो भी उसी ढाबे पर बैठकर खाना खा रहे थे और मामूली सी बात को लेकर पुलिसकर्मियों से उनकी कहासुनी हो गई थी.

विवाद होने पर आरोपियों ने अपने कुछ साथियों को वहां बुलाया और पुलिसकर्मियों पर हमला बोल दिया. घटना को लेकर पुलिस अधिकारी ने बताया कि हमलावरों की पहचान कर मामला दर्ज कर लिया गया है, जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा. ढाबे के मालिक ने बताया कि कुछ पुलिसकर्मी सिविल ड्रेस में उनके होटल में खाना खाने बैठे हुए थे और उसी दौरान एक पुलिसवाले के घर से फोन आ गया. वो फोन पर बातें करता हुए पीछे की तरफ चला गये जहां कुछ लोग गाली-गलौच कर रहे थे.

पुलिसकर्मी ने उन लोगों को गाली देने से मना किया तो इसी बात को लेकर उनके बीच विवाद शुरू हो गया. इसके बाद युवकों ने पुलिसकर्मियों पर धारदार हथियार से हमला कर उन्हें बुरी तरह घायल कर दिया. दो पुलिसकर्मियो को इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है जबकि अन्य 2 को अमृतसर रेफर कर दिया गया है. 

इस हमले के बाद 2 पुलिसकर्मियों की हालत नाजुक बताई जा रही है. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि हमलावरों की पहचान कर मामला दर्ज कर लिया गया है और जल्द ही वो पुलिस की गिरफ्त में होंगे.