Sarkari Naukri: हरियाणा में डाटा एंट्री ऑपरेटर समेत इन पदों पर निकली भर्ती, डायरेक्ट इंटरव्यू से मिलेगी नौकरी

Haryana Jobs: हरियाणा में नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए एक बड़ी खुशखबरी है. दरअसल राष्ट्रीय अश्व अनुसंधान संस्थान हिसार हरियाणा (NRCE) में विभिन्न पदों पर भर्ती की जा रही है. यदि आप भी इस भर्ती के लिए जाना चाहते हैं तो इंटरव्यू में भाग ले सकते हैं.
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इन पदों पर उम्मीदवारों को कॉन्ट्रैक्ट आधार (Contract Base) पर भर्ती किया जाएगा. NRCE की तरफ से 19 अप्रैल 2023 को इस बारे में Notification जारी की गई है इन पदों के लिए 2 मई 2023 को Interview का आयोजन किया जा रहा है.
अगर आप भी इंटरव्यू के लिए जाना चाहते हैं तो इंटरव्यू का आयोजन राष्ट्रीय अश्व अनुसंधान संस्थान सिरसा रोड, हिसार (हरियाणा) में किया जा रहा है.
18 से 40 वर्ष की आयु के उम्मीदवार इस भर्ती के लिए जा सकते हैं
उन्हें आवेदन करने के लिए कोई भी फीस नहीं चुकानी है.
आपक़ो जानकारी दें कि कुछ विशेष वर्गों के उम्मीदवारों को Age Limit में छूट भी दी जाएगी.
इस भर्ती के माध्यम से 2 पदों को भरा जाएगा
जिनमें असिस्टेंट रिसर्च ऑफिसर (ARO) का एक पद व डाटा एंट्री ऑपरेटर का एक पद शामिल है.
शैक्षणिक योग्यता की बात करें तो ARO के लिए उम्मीदवार संबंधित विषयों में Post Graduate होने चाहिए
जबकि डाटा एंट्री ऑपरेटर के पदों के लिए उम्मीदवार स्नातक पास होने चाहिए
उनके पास कंप्यूटर या Information technology में डिप्लोमा या सर्टिफिकेट होना चाहिए.
जो भी उम्मीदवार इंटरव्यू के लिए जाएं वो सबसे पहले अधिकारिक वेबसाइट से अपना आवेदन फार्म डाउनलोड कर ले
उसमें सारी महत्वपूर्ण जानकारी भर ले
इंटरव्यू के लिए जाते समय अपना आवेदन फार्म तथा सभी संबंधित दस्तावेज साथ लेकर जाएं.
आवेदन फार्म तथा सभी संबंधित दस्तावेजों की फोटोकॉपी भी साथ लेकर जाएं
क्योंकि ये प्रतियाँ Interview Board द्वारा जमा की जाएंगी.