ससुराल जा रही दुल्हन ने मचाया किडनैपिंग का शोर! पूरा मामला जानकर उड़ जाएंगे होश

Bride Kidnapping: बिहार के समस्तीपुर जिले में एक अनोखा मामला सामने आया है। एक शादी के बाद गाड़ी से ससुराल जा रही दुल्हन ने किडनैपिंग का शोर मचा दिया है। इसके बाद, बड़ी संख्या में लोग जमा हो गए और सड़क पर दुल्हन के हाई-वोल्टेज ड्रामा को काफी समय तक देखते रहे। थोड़ी देर बाद दूल्हे को वहीं छोड़कर दुल्हन ने एक बाइक पर सवार होकर चले जाने का फैसला किया।
क्या है पूरा मामला
दरअसल यह मामला है समस्तीपुर के रोसड़ा मुख्य मार्ग का. शुक्रवार रात बारात बेझाडीह लगुनियां से अंगारघाट के डिहुली गांव आई थी. पूरे रीति-रिवाज से शादी हुई और सुबह के वक्त दूल्हा विदा कराकर दुल्हन को घर ले जाने के लिए निकला. गाड़ी समस्तीपुर रोसड़ा मार्ग पर पहुंची तो दुल्हन ने साथ चल रहे उसके छोटे भाई को उल्टी आने की बात कही तो दूल्हे ने गाड़ी रुकवा दी.
दुल्हन भी गाड़ी से उतरी. अचानक उसने अपनी किडनैपिंग का शोर मचा दिया. दुल्हन का शोर सुनकर दूल्हा पक्ष के लोगों के होश उड़ गए. तभी आसपास मौजूद लोग भी वहां जमा हो गए. सड़क पर बहुत देर तक कहासुनी होती रही.
दूल्हे को छोड़कर चली गई दुल्हन
इसके बाद दुल्हन अपने छोटे भाई के साथ एक बाइक पर बैठकर दूल्हे को वहीं छोड़कर चली गई. दरअसल, दुल्हन ने दलील दी कि उसके छोटे भाई को उल्टी हो रही थी. जब उसने दूल्हे से फोन मांगा तो उसने देने से इनकार कर दिया.
वहीं दूल्हे ने इस मामले पर कहा कि दुल्हन ने अपने छोटे भाई को उल्टी होने की बात कही तो गाड़ी रुकवा दी. जैसे ही वह गाड़ी से उतरी, उसने अपहरण करने का शोर मचा दिया. इसके बाद दुल्हन के बिना ही दूल्हा घर वापस लौट गया. जबकि दुल्हन भी अपने माता-पिता के घर पहुंच गई. इस मामले की इलाके में काफी चर्चा हो रही है.