Agra UP: टीन के डिब्बे में फंसा इतनी बड़ी छिपकली का मुंह, हकीकत पता चली तो जाने क्या हुआ ?
ताज नगरी आगरा के एक इलाके में उस वक्त हड़कंप मच गया जब Monitor Lizard का मुंह एक टीन के डिब्बे में फंस गया

लोगों ने SOS की टीम को फोन लगाता
रेस्क्यू टीम ने मौके पर पहुंच कर किया रेस्क्यू
इतनी बड़ी छिपकली देख घबरा गए थे लोग
ताजनगरी आगरा के एक इलाके में मॉनिटर लिजर्ड (Monitor lizard) का सिर टिन के डिब्बे में फंस गया. आसपास के लोगों ने एसओएस (Sos) को इसकी सूचना दी. इसके बाद वहां पहुंची टीम ने मॉनिटर लिजर्ड का रेस्क्यू किया है. वाइल्डलाइफ एसओएस रेस्क्यू हेल्पलाइन को वन्यजीवों के संकट में होने के दो विभिन्न कॉल मिले थे. इसके बाद रेस्क्यू की उनकी जान बचाई गई.
जानकारी के मुताबिक आगरा रेस्क्यू टीम को सूचना मिली थी कि एक मॉनिटर लिजर्ड आगरा के चंद्र नगर के पास आसोपा अस्पताल में दिखाई पड़ी है. आसोपा हॉस्पिटल के पास पहुंचने पर पता चला कि मॉनिटर लिजोर्ड का सिर बुरी तरह से जंग लगे हुए एक टिन के डिब्बे में फंसा हुआ है. वाइल्डलाइफ एसओएस टीम मौके पर तुरंत पहुंच गई और सावधानी से जीव को बचा लिया गया. रेस्क्यू में मॉनिटर लिजर्ड को तनिक भी चोट नहीं पहुंची. इसके बाद भी उसे चिकित्सीय निगरानी में रखा गया है. जल्द ही एनजीओ के पशु चिकित्सकों द्वारा एकदम सही सलामत घोषित किए जाने पर उसे छोड़ दिया जाएगा.
विलुप्त हो रही हैं कई प्रजातियां
वन्य अधिकारियों के मुताबिक तेजी से बढ़ता हुआ शहरीकरण, निर्माण कार्य में वृद्धि, सिकुड़ते आवास और प्राकृतिक शिकार विलुप्त हो रहे हैं. ऐसे में ज्यादर सांप और मॉनिटर लीजर्ड आबादी वाले स्थानों में शिकार की तलाश के लिए निकल पड़ते हैं.