Janta Time

love Jihad: मुस्लिम युवक से प्यार कर बैठी लड़की, अंजाम जान उड़ जाएंगे होश, धर्म परिर्वतन का बनाया था दबाव

 | 
Banda Crime News: Muslim boy  kidnapped the girl and raped in banda Uttar Pardesh

ऑनलाइन गेम खेलने के दौरान बांदा (Banda) की एक किशोरी की एक युवक से पहचान हुई. जिसके बाद युवक उसे बहला-फुसलाकर अपने साथ कौशांबी जनपद ले गया. जहां युवती को नशीला पदार्थ खिलाकर युवक ने उसके साथ दुष्कर्म किया. किशोरी और उसके परिजनों का आरोप है कि आरोपित युवक धर्म परिर्वतन कराने के लिए एक मदरसे में भी ले गया था, लेकिन वह अपने मंसूबों में कामयाब नहीं हो सका है. जिसके बाद एक महिला की मदद से पीड़िता आरोपी की कैद से भाग निकली. और चित्रकूट स्थित अपने मामा के घर पहुंची. यहां पहुंचकर पीड़िता ने अपनी पूरी आपबीती परिवार को बताई.

शहर कोतवाली के एक मोहल्ला निवासी 17 वर्षीय किशोरी की बीते कुछ महीने पहले इंटरनेट पर फ्री फायर गेम खेलने के दौरान एक विशेष वर्ग के युवक से दोस्ती हुई थी. 30 मई को वह घर से बाजार जाने का कहकर निकली थी. जहां से युवक उसे अपने साथ बहला-फुसलाकर पहले कौशांबी जिले के मूरतगंज के पास किसी कस्बे में ले गया. वहां युवक ने किशोरी को किराये के एक मकान में नशीला पदार्थ खिलाकर रोके रखा. नशे की हालत में होने पर आरोपित और उसके दो सहयोगी ने युवती के साथ दुष्कर्म किया. 13 जून को जब युवक घर से बाहर चला गया. तो पीड़िता किसी तरह दूसरी किराएदार महिला की मदद से घर से बाहर निकली.

परिवार को सुनाई आपबीती

महिला को किशोरी ने 500 रुपये में अपना मोबाइल बेंचा. इसके बाद करीब चार किलोमीटर पैदल चलकर वह मूरतगंज पहुंची. जहां से बस में सवार होकर वह सीधा अपने मामा के घर चित्रकूट जनपद के गांव पहुंची. जहां उसने स्वजनों से आपबीती बताई. मामा और अन्य स्वजन ने बताया कि किशोरी के बाजार जाने के बाद वापस न लौटने पर उन्होंने कोतवाली में गुमशुदगी दर्ज कराई थी. बेटी के वापस लौटकर पूरी घटना बताने पर वह उसे लेकर कोतवाली गए हैं. जहां महिला पुलिस के सामने उसने पूरी घटना बताई है.

किशोरी अस्पताल में एडमिट

आरोपित युवक का नाम वह अब्दुल शेख बता रही है, लेकिन उसे उसका पता नहीं मालूम है. तबियत ठीक न होने से परिजन उसका प्राइवेट अस्पताल में उपचार करा रहे हैं. पुलिस ने किशोरी को डॉक्टरी परीक्षण के लिए भेजा है. पुलिस अधीक्षक बांदा अभिनंदन सिंह ने बताया कि यह घटना तो इंटरनेट के माध्यम से घटी है पीड़िता एक प्राइवेट हॉस्पिटल में अपना इलाज करा रही है मुकदमा दर्ज किया जा चुका है तफ्तीश जारी है. कोतवाली निरीक्षक राजेंद्र सिंह राजावत ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. वापस लौटी किशोरी का कोर्ट में 164 के बयान दर्ज कराए जाएंगे. जिसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.