UP Crime: पति को रस्सी से बांधकर घर में घसीटा,फिर बरसाई लाठियां
UP Crimen News:शराबी पति को सबक सिखाने के लिए पत्नी ने उसे रस्सी से बांधकर घर में घसीटा (Pati ko rassi se band kar ghasita)। उसके बाद खंभे से बांधकर उसे लाठियों से जमकर पीटा। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।
May 30, 2022, 23:19 IST
| follow Us
On

Etavah Viral Video: यूपी के इटावा जिले में दिल को झकझोर देने वाला एक मामला सामने आया है। शराबी पति को सबक सिखाने के लिए पत्नी ने उसे रस्सी से बांधकर घर में घसीटा (Pati ko rassi se band kar ghasita)। उसके बाद खंभे से बांधकर उसे लाठियों से जमकर पीटा। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।
मामले की जानकारी होने पर संबंधित थाने की पुलिस ने भी मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की है। वायरल वीडियो इटावा के बसरेहर थाना क्षेत्र के किल्ली सुल्तानपुर गांव (Sultanpur Village) का बताया जा रहा है। पति राधेश्याम को पीटने वााली महिला का नाम रेनू बताया जा रहा है। बताते हैं कि राधेश्याम शराब का लती है। वह दिनभर शराब पीकर गांव के अपने शराबी दोस्तों को घर में बैठाता है। नशे में उसके दोस्त कभी उसकी पत्नी तो कभी बच्चों से छींटाकसी करते हैं।
कुछ दिन पहले शराब पीने के चक्कर में राधेश्याम ने गांव के ही अपने मकान के एक हिस्से को कुछ कीमत में ही बेच दिया और उसके रुपये भी नशेबाजी में उड़ा दिए। इससे गुस्साई पत्नी रेनू ने कुछ दिन पहले अपने पति से इसे लेकर विरोध जताया तो उसने गाली-गलौज और मारापीट शुरू कर दी। बचाने आए बच्चों को भी उसने पीट दिया।इससे गुस्सा कर रेनू ने पति को रस्सी से बांधकर घसीटा और घर के ही खंभे में बांधकर उसे जमकर डंडों से पीटा। महिला की मानें तो कई बार शिकायत के बावजूद पुलिस घरेलू मसला समझकर नहीं आई। हालांकि थानाध्यक्ष का कहना है कि कोई शिकायत नहीं की गई थी। वीडियो का संज्ञान लेकर रविवार देर रात मौके पर जाकर जांच पड़ताल की है।