Banda News UP: होली के दिन गायब हुई दो लड़कियां, दिल्ली जा कर आपस में कर ली शादी।
Banda Gay Marriage: यूपी के बांदा में दो लड़किया गायब हो गईं थीं लेकिन जब पुलिस ने उन्हें ढूंड निकाला तो सच्चाई जान कर परिवार के होश उड़ गए।

एक दूसरे को 4 साल से जानती थीं दोनो लड़कियां
दिल्ली के आर्य समाज मंदिर में दोनो ने कर ली शादी
जब परिवार को पता चला तो उड़ गए होश
बांदा. यूपी के बांदा (Banda, UP)में समलैंगिक विवाह (Banda Gay Marriage) का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. दरअसल दो छात्राओं ने दावा किया है है कि उन्होंने आपस में शादी कर ली है. वहीं, इस खबर के बाद दोनों के परिजनों के होश उड़ गए हैं. जबकि पूरे मामले की जानकारी होने के बाद पुलिस ने एक लड़की को लखनऊ से बरामद करने के साथ उसका मेडिकल परीक्षण कराने के बाद जांच शुरू कर दी है.
जानकारी के मुताबिक, दोनों लड़कियां सहेली हैं और लगभग 4 सालों से एक दूसरे को जानती हैं. यही नहीं, यह दोनों काफी दिनों से लखनऊ (Lucknow)में रह रही हैं. पहली लड़की बीएससी की छात्रा है तो दूसरी लड़की बीएलएड कर रही है. फिलहाल दोनों ने साथ जीने मरने की कसमें भी खाली हैं.
एक लड़की लखनऊ से बरामद
होलिका दहन के दिन दोनों लड़कियां अपने घरों से लापता हो गई थीं. इसमें से एक लड़की बिसंडा थाना क्षेत्र की है तो दूसरी लड़की बांदा जनपद के अतर्रा थाना क्षेत्र की है. वहीं, बिसंडा कस्बे की रहने वाली लड़की के परिजनों ने उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई थी. इसके बाद से पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुट गई और अब लड़की को बरामद भी कर लिया है. लड़की का मेडिकल परीक्षण कराने के बाद बिसंडा पुलिस अपने साथ थाने ले गई है.
परिजनों के उड़े होश
दोनों लड़कियों के प्रेम प्रसंग के मामले की जानकारी होते ही परिवार वाले भी भौंचक्का हैं. आखिरकार दोनों ने क्या करने की ठान ली है. अब दोनों के परजिन उनको मना रहे हैं कि एक दूसरे के साथ ना रहें, लेकिन जीने मरने की कसमें खा बैठी लड़कियां अब पूरी जिंदगी एक दूसरे के साथ बिताने के लिए कह रही हैं. इसके अलावा दोनों लड़कियों ने आपस में समलैंगिक विवाह करने का दावा किया और बताया कि उन्होंने दिल्ली के आर्य समाज मंदिर में शादी कर ली है. हालांकि वह प्रमाण पत्र नहीं दिखा सकी हैं.
पुलिस ने कही ये बात
इस मामले की जानकारी देते हुए बिसंडा थाना इंचार्ज कन्हैया यादव ने बताया कि हमारे थाने में एक लड़की गुमशुदगी दर्ज थी. काफी जांच पड़ताल के बाद एक लड़की को बरामद कर लिया गया है और उसे न्यायालय में पेश किया जाएगा.