Yogi Swearing Ceremony: योगी के शपथग्रहण के लिए महमानों की लिस्ट फाइनल, सोनिया, टाटा, अंबानी और कई बड़ी हस्तियां होंगी शामिल।
Yogi के शपथग्रहण में विपक्ष के बड़े नेताओं के साथ कई बड़ी कारोबारी हस्तियां भी होंगी शामिल

शपथग्रहण में 12 मुख्यमंत्री होंगे शामिल
50 उद्योगपति होंगे शपथग्रहण में शामिल
सोनिया और प्रियंका गांधी को भी न्यौता
तय कार्यक्रम के अनुसार उत्तर प्रदेश (UP) सरकार के अगले मुख्यमंत्री का शपथग्रहण समारोह शुक्रवार को शाम 4 बजे इकाना स्टेडियम में होगा. जिसको लेकर भव्य तैयारी की गई है. वहीं मेहमानों की लिस्ट (Swearing Ceremony Guest List) भी फाइनल हो चुकी है बीजेपी के केंद्रीय नेतृत्व में से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत भाजपा के कई वरिष्ठ नेताओं और केंद्रीय मंत्रियों के शामिल होने की उम्मीद है.
कौन-कौन से मुख्यमंत्री होंगे शामिल ?
इसमें असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा, कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई, गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, सांसद एसएस चौहान, हरियाणा के मनोहर लाल खट्टर, अरुणाचल प्रदेश के पेमा खांडू, मणिपुर के बीरेन सिंह, हिमाचल प्रदेश के जय आर ठाकुर, त्रिपुरा के बिप्लब देब, गोवा के मनोनीत सीएम प्रमोद सावंत भी शामिल हैं.
विपक्ष से कौन होगा शामिल ?
वहीं विपक्ष के भी कई बड़े नेता भी इस कार्यक्रम में शामिल हो सकते हैं. इनमें कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, प्रियंका गांधी, सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव समेत बसपा प्रमुख मायावती जैसे बड़े नेताओं का नाम शामिल है.
बड़े उद्योगपति भी शामिल होंगे
योगी के शपथग्रहण में देश के करीब 50 कारोबारी घरानों को आने के लिए निमंत्रण भेजा गया है. इनमें टाटा ग्रुप, अंबानी ग्रुप, आदित्य बिरला ग्रुप, अडानी ग्रुप, महिंद्रा ग्रुप, आईटीसी ग्रुप, पेप्सीको, हिंदुस्तान यूनीलीवर ग्रुप, फिल्पकार्ट और आईजीएल ग्रुप भी शामिल हैं.
कौन होगा विधानसभा स्पीकर ?
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार भाजपा के वरिष्ठ नेताओं का मानना है कि बेबीरानी मौर्य (Baby Rani Maurya) को विधानसभा अध्यक्ष बनाया जा सकता है. बेबीरानी मौर्य उत्तराखंड की राज्यपाल रह चुकी हैं, ऐसे में उन्हें मंत्री बनाने की जगह विधानसभा अध्यक्ष का संवैधानिक पद ही देना ही उचित होगा. इसके अलावा सूर्य प्रताप शाही, पूर्व संसदीय कार्य मंत्री सुरेश खन्ना का नाम भी चर्चा में है. वहीं राज्यपाल आनंदीबेन पटेल (Anandi Ben Patel) ने विधानसभा के सबसे वरिष्ठ सदस्य रमापति शास्त्री को प्रोटेम स्पीकर नियुक्त किया है. वह जब तक विधानसभा अध्यक्ष का चुनाव नहीं हो जाता, तब तक इस पद पर बने रहेंगे. रमापति शास्त्री नवनिर्वाचित विधायकों को 28-29 मार्च को शपथ दिलाएंगे
Guest List of yogi swearing ceremony