Janta Time

डॉ. छवि यादव के बारे में जानें। UP Election 2022

UP Election 2022- अपने उम्मीदवार को जानें।

डॉ. छवि यादव को 'आप' ने साहिबाबाद से चुनावी मैदान में उतारा है।

 | 
Chhavi Yadav AAP

 

खुद गैस एजेंसी चलाती हैं छवि यादव
क्रेटा गाड़ी से करती हैं चुनाव प्रचार 
2002 में कर चुकी हैं पीएचडी

UP Election 2022

यीपी में विधानसभा चुनावों में टिकट फाईल होते ही उम्मीदवार नामा्ंकन दाखिल करने में जुट गए हैं। चुनाव आयोग की वैबसाइट के मुताबिक अभी तक 1100 से ज्यादा उम्मीदवारों ने अपना नामांकन दाखिल कर दिया है। ज्यादातर उम्मीदवार निर्दलीय हैं जबकि कुछ उम्मीदवारों ने पार्टी के सिंबल पर भी नामांकन भर दिया है। गाज़ियाबाद की साहिबाबाद सीट से आम आदमी पार्टी ने महिला यादव चेहरे पर दांव खेला है 'आप' ने यहां से डॉ. छवि यादव को उम्मीदवार बनाया है। छवि यादव नामांकन दाखिल कर चुनाव प्रचार में जुट गई हैं। चुनाव आयोग को दिए हलफनामे में छवि यादव ने अपनी संपत्ति और आय को सार्वजनिक किया है।

बैंड न्यूं क्रेटा कार से चलने वाली छवि यादव ने अपनी वार्षिक आय 15 लाख से उपर बताई है जबकि उनके पति कि वार्षिक आय 27 लाख से ज्यादा हैं। छवि यादव ने अपनी आय का साधन अपनी इंडेन गैस एजेंसी को बताया है। लीगल रिकॉर्ड में साफ छवि की छवि यादव के पास नामांकन के वक्त 1 लाख 15 हज़ार रुपए कैश थे। जबकि 26 लाख 45 हज़ार रुपए अलग अलग बैंक खातों में जमा थे। एक्सिस बैंक के पपीएफ में डेढ़ लाख के अलावा डॉ. छवि के पति और बेटे ने मोदी सरकार की गोल्ड बॉंड स्कीम में भी निवेश कर रखा है और खुद छवि यादव के पास 6 लाख के गोल्ड आभूषण भी हैं।

कुल मिलाकर 'आप' उम्मीदवार के पास 54 लाख रुपए से ज्यादा की चल संपत्ति है। इसके अलावा लोनी में 15 लाख रुपए की एग्रीकल्चर लैंड और वसुंधरा में एक 20 लाख की दुकान भी है। छवि पर तीन बैंकों का करीब 50 लाख कर्ज भी है जिसमें से 28 लाख की लायबिलिटी में उनके पति उनके पार्टनर हैं। पेशे से कारोबारी छवि यादव ने 2002 में मेरठ की चौधरी चरण सिंह यूनिवर्सिटी से पीएचडी की थी।