Janta Time

फिर से चलेंगे 500 और 1000 रुपये के पुराने नोट, RBI ने किया बड़ा खुलासा

 | 
rbi, reserve bank of india, modi government, central government, pib fact check, fact check, pib, 500 rupees note, 1000 rupees note, demonetized currency, 500 rupee, 1000 rupee, 2,000 rupee, 1000 rupee note image, 1000 rupee note backside image name, 1000 rupees image, pib, pib news, pib india, 1000 rupee new note, 1000 new rupee, viral video, 500 rupees viral video, Fake Video Online, 500 Bank Note, Fact-Check, RS 500 currency, fake video viral, social media, RBI, new currency, business news in hindi, Currency news, Currency notes, Currency note news, 500 रुपये के पुराने नोट, आरबीआई, भारतीय रिजर्व बैंक, पीआईबी फैक्ट चेक, फैक्ट चेक, पीआईबी

Reserve Bank of India: आरबीआई ने 500 और 1000 रुपये के पुराने नोटों को लेकर बड़ी जानकारी दी है. अगर आपके पास अभी भी वो पुराने नोट रखे हुए हैं तो जान लें सरकार की तरफ से क्या अपडेट आया है.

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) का एक लेटर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस लेटर में 500 और 1000 रुपये के पुराने नोट को बदलने को लेकर है. वायरल लेटर में दावा किया गया है कि RBI ने विदेशी नागरिकों के लिए भारतीय डिमॉनेटाइज्ड करेंसी नोट को एक्सचेंज करने की सुविधा को और आगे बढ़ा दिया है. 

क्या है सच्चाई
जब इस पोस्ट की जांच की गई तो गंभीरता को देखते हुए प्रेस इनफार्मेशन ब्यूरो की फैक्ट चेक टीम (PIB Fact Check) ने इस मामले की जांच-पड़ताल की और इसकी सच्चाई सामने लाई. पीआईबी ने इस वायरल पोस्ट का फैक्ट चेक किया है. पीआईबी फैक्ट चेक ने कहा, विदेशी नागरिकों के लिए 500-1000 के पुराने नोट की एक्सचेंज करने की सुविधा को और आगे बढ़ाने का दावा फेक है.

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस दावे को लेकर ट्वीट करते हुए कहा कि विदेशी नागरिकों के लिए इंडियन डिमोनेटाइज करेंसी नोटों को बदलने की सुविधा 2017 में समाप्त हो गई है. 500 और 1000 के नोटों के बदलने को लेकर ऐसा कोई आदेश नहीं जारी किया गया है.