Janta Time

WhatsApp के डिलीटेड मैसेज ऐसे देखें बिना किसी एप के, फोन में ही कर दे बस ये एक सेटिंग

 | 
WhatsApp Deleted Massage Kaise Dekhe

WhatsApp Deleted Massage Kaise Dekhe? :वॉट्सऐप पर किसी का मैसेज आता है, लेकिन जब आप मैसेज देखने के लिए जाते हैं तब तक वह मैसेज उस स्क्रीन से हट जाता है जहाँ से आप मैसेज देखते हो। कुछ लोगों को अपने जैसे लोगों से पूछ पाने में मुश्किल होती है कि किस तरह का मैसेज उन्हें भेजा गया था। इस समस्या को दूर करने के लिए लोगों को कुछ जुगाड़ करने पड़ते हैं और अक्सर यह उनकी प्राइवेसी को नुकसान पहुंचा सकता है।

इसलिए, वॉट्सऐप या किसी भी डिफ़ॉल्ट मैसेजिंग ऐप के अलावा किसी भी थर्ड पार्टी ऐप को इनस्टॉल करने से पहले उसे अच्छी तरह से समझें और यह देखें कि वह आपके गोपनीय डेटा को कैसे इस्तेमाल करेगा। एक अच्छा तरीका है कि आप केवल विश्वसनीय और सत्यापित थर्ड पार्टी ऐप्स को इस्तेमाल करें जो सुरक्षा और गोपनीयता के मामले में स्पष्ट रूप से अपने उपयोगकर्ताओं के लिए उपयुक्त होते हैं।

तो क्या कोई और तरीका है डिलीट हो चुके मैसेज देखने का?

दो तरीके हैं. एक है पुराना चैट बैकअप निकालने का तरीका. लेकिन वॉट्सऐप चैट बैकअप के लिए पांच ऑप्शन देता है. नेवर, मैं बैक अप करूं तब, डेली, वीकली और मंथली. जबकि आमतौर पर एक मैसेज भेजने के बाद भेजने वाला कुछ मिनटों के अंदर ही उसे डिलीट कर देता है. ऐसे में इसकी संभावना बहुत कम है कि जिस डिलीटेड मैसेज को आप देखना चाह रहे हैं, वो आपके चैट बैकअप में सेव हो पाया हो.

दूसरा तरीका है नोटिफिकेशन हिस्ट्री देखने का. ये फीचर एंड्रॉइड 11 और उससे ऊपर के अपडेट्स में ही है. इसे एक्टिवेट करने की प्रोसेस ये रही-

– अपने फोन की सेटिंग में जाएं.
– नोटिफिकेशंस पर जाएं.
– मोर सेटिंग्स पर क्लिक करें.
– नोटिफिकेशंस हिस्ट्री पर जाएं.
– बटन चालू कर दें.

एक बार ये बटन चालू हो जाने के बाद आप जब दोबारा ऊपर वाली प्रोसेस से जाकर चेक करेंगे तो आपको फोन पर बीते 24 घंटे में आए सारे नोटिफिकेशंस दिख जाएंगे. इसमें वो मैसेज भी दिख जाएंगे जो डिलीट हो चुके हैं.
अब नोटिफिकेशन में आपको फोटो या वीडियो या ऑडियो मैसेज तो नहीं दिख पाएंगे, पर अगर डिलीट हुआ मैसेज टेक्स्ट मैसेज हुआ तो पता चल जाएगा कि क्या मैसेज भेजा था.