Janta Time

Affair: पटवारी ने रात को व्हाट्सएप पर भेजा अश्लील मैसेज, सुबह उठते ही मचा वबाल

 | 
Affair: पटवारी ने रात को व्हाट्सएप पर भेजा ये मैसेज, सुबह उठते ही प्रदेश में होने लगी चर्चा,Affair: Patwari sent this message on WhatsApp at night, discussion started in the state as soon as he woke up in the morning,Affair ,आरोप ,पटवारी के साथ महिला ने बनाए संबंध,पटवारी ने मैम के पास भेजा गंदा मैसेज,Jalore latest hindi news,Patwari arrested,female officer

राजस्थान के जालोर में एक महिला अधिकारी को पटवानी के वॉट्सएप पर अश्लील मैसेज भेजे। इस मामले में महिला अधिकारी ने रानीवाड़ा थाने में धामसीन गांव के पटवारी के विरुद्ध केस दर्ज कराया . पुलिस ने इस मामले में आरोपी पटवारी को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं कलेक्टर निशांत जैन ने पटवारी को निलंबित करने के आदेश दिए हैं।

 दरअसल, धामसीन गांव का पटवारी 48 वर्षीय रमेश जाट चुरू जिले का रहने वाला है। पटवारी रमेश पूर्व फौजी भी रह चुका है। महंगाई राहत शिविर का उद्घाटन होना था, इसमें महिला अधिकारी शामिल हुईं। इस शिविर के फोटो पटवारी ने महिला अधिकारी को भेजे और लिखा-'मैम, आप बहुत अच्छी हो, मुझे प्यार हो गया है।'

महिला अधिकारी ने देर रात आए मैसेज को देखकर एक बार इसलिए इग्नोर कर दिया कि शायद ड्रिंक करके कर दिया होगा. लेकिन पटवारी ने दूसरे दिन सुबह 11 बजे फिर रात वाले मैसेज का जवाब मांगा तो महिला अधिकारी ने मामले की शिकायत तहसीलदार से कर दी।

पटवारी ने तहसीलदार को भी दी धमकी, बोला- आप मेरे प्यार के बीच न आएं इसके बाद पटवारी ने अपने ही अफसर तहसीलदार को धमका दिया और कहा कि आप मेरे अधिकारी हो, इसका मतलब ये नहीं कि आप मेरे प्यार के बीच आएं। इसके बाद पटवारी लगातार वाट्सअप पर अश्लील मैसेज भेजकर महिला अफसर को परेशान करता रहा। इस मामले में शुक्रवार की शाम महिला अधिकारी ने पटवारी के विरुद्ध थाने जाकर केस दर्ज कराया.


पुलिस ने विभिन्न धाराओं में पटवारी के विरुद्ध केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. कलेक्टर निशांत जैन ने पटवारी रमेश जाट को निलंबित कर दिया है।