Cannes 2023: अपनी बेटी आराध्या संग कान्स फिल्म फेस्टिवल के लिए रवाना हुई ऐश्वर्या राय बच्चन, कैमरे में दिखी ये चीज

Cannes Film Festival: 76वें कान्स फिल्म फेस्टिवल की दमदार शुरुआत हो चुकी है और पहले ही दिन कई बॉलीवुड एक्ट्रेसेस ने रेड कार्पेट पर अपना जादू चला दिया है। इसी बीच पूर्व मिस वर्ल्ड और बॉलीवुड एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन अपनी बेटी आराध्या के साथ फ्रेंच रिवेरा के लिए मुंबई से रवाना हो चुकी हैं। पैपराजी ने ऐश्वर्या राय बच्चन को उनकी बेटी के साथ मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया था। ऐश्वर्या राय बच्चन के साथ साथ इस दिन मृणाल ठाकुर और अनुराग कश्यप को भी मुंबई एयरपोर्ट पर देखा गया जो कि कान्स के लिए रवाना हो रहे थे।
वहीं बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान और ईशा गुप्ता ने कान्स फिल्म फेस्टिवल के रेड कार्पेट पर पहले ही दिन अपना डेब्यू किया। वहीं हर बार की तरह इस बार भी ऐश्वर्या राय बच्चन कान्स फिल्म फेस्टिवल का हिस्सा बनने जा रही हैं। ऐश्वर्या राय बच्चन अपनी बेटी आराध्या के साथ मुंबई एयरपोर्ट पर नजर आई थीं। आराध्या भी अपनी मां के साथ हर बार कान्स फिल्म फेस्टिवल में पहुंचती हैं।
आपको बता दें कि ऐश्वर्या राय बच्चन ने साल 2002 में कान्स फिल्म फेस्टिवल में पहली बार एंट्री की थी। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार ऐश्वर्या राय बच्चन लोरियल पेरिस (L'Oreal Paris) की स्पोक्सपर्सन के तौर पर एक बार फिर से इस फिल्म फेस्टिवल का हिस्सा बन रही हैं। वहीं बॉलीवुड एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर इस फिल्म फेस्टिवल में इस बार डेब्यू करने जा रही हैं।
जानकारी के अनुसार ऐश्वर्या राय बच्चन ने पहली बार साल 2002 में कान्य फिल्म फेस्टिवल में डेब्यू किया था। उस समय ऐश्वर्या राय बच्चन पीली रंग की साड़ी में नजर आई थीं। उनके इस लुक ने इंडियन कल्चर को रिप्रजेंट किया था। हालांकि फैशन क्रिटिक्स को उनका ये अंदाज बिल्कुल पसंद नहीं आया था।