Janta Time

Isha Gupta Asharam 3: बॉबी देओल के साथ गंदे सीन करने में ईशा गुप्ता की बढ़ गई थी बैचेनी, मैसेज में ये क्या लिख दिया, हुआ खुलासा

 | 
ईशा गुप्ता, चैट वायरल, आश्रम 3, प्रकाश झा, बॉबी देओल, आश्रम वेब सीरीज, Hot Web Series, Asharam Webseries, Isha Gupta, Parkash Jha, Boby Deol, Chat Viral

Isha Gupta Asharam 3: प्रकाश झा की वेब सीरीज आश्रम में ईशा गुप्ता के रोल को लेकर फिल्म ने काफी वाहवाही लूटी है। खास बात यह है कि फिल्म में रोल से पहले की चैट वायरल हो रही है, जिसमें ईशा गुप्ता लगातार मैसेज कर रही थी और रोल पाने की कोशिश में लगी हुई थी। चैट में बोल्ड सीन करने की बेचैनी भी दिख रही है।

आश्रम वेब सीरीज की तारीफ

वेब सीरीज आजकल लोगों को खूब पसंद आ रहें हैं। लोग थिएटर में जाने के बजाय ओटीटी प्लेटफॉर्म पर वेब सीरीज को देखना बहुत पसंद कर रहे हैं। उन्हें ओटीटी पर उनके पसंदीदा कंटेट देखने के मिल जाता है। वहां कंटेंट की भरमार है। इसी कड़ी में आश्रम वेब सीरीज को लोग खूब पसंद कर रहें हैं। जिसको देखते हुए डायरेक्टर प्रकाश झा ने इसे 3 सीजन बना दिए। अब चौथे सीजन को बननाने की तैयारी चल रही है। 

दिन रात डायरेक्टर को मैसेज करती थीं ईशा गुप्ता

बता दें कि डायरेक्टर प्रकाश झा को आश्रम 3 में रोल पाने के लिए ईशा रोज मैसेज किया करती थी। वह दिन रात मैसेज किया करती थी। गुड मॉर्निंग गुड नाइट के मैसेज ईशा लगातार उन्हें भेजा करती थी। दरअसल, ईशा को इस वेब सीरीज के लिए कॉल आया था। लेकिन कोविड-19 की वजह ने थोड़ा समय लगा दिया। कुछ समय बाद उन्होंने यह डिसाइड किया कि उन्हें यह वेब सीरीज करना है। एक्ट्रेस ने कहा कि उन्हें डर था कि कहीं उनका रोल किसी और को न मिल जाए, इसलिए वह दिन रात प्रकाश झा को मैसैज करती थीं।


ईशा गुप्ता करती थीं ऐसे मैसेज

ईशा गुप्ता आश्रम के डायरेक्टर को मैसेज करती थीं। वह डायरेक्टर प्रकाश झा को दिन-रात गुड मॉर्निंग और गुड नाईट के मैसेज करने लगी थीं। एक्ट्रेस उन्हें रोज मैसेज करती थीं और लास्ट में मैसेज करती  थीं जिसमे पूछती थीं सर क्या हुआ। आखिरकार उन्हें आश्रम वेब सीरीज में रोल मिला और लोगों ने उनके एक्टिंग को बहुत पसंद किया। वहीं इस सीरीज में भोपा के रोल को भी लोगों ने बहुत पसंद किया।