ये Pakistani न्यूज़ एंकर भारत आने के लिए कुछ भी करने को तैयार
आरजू ने अपने पूर्वजों के 1947 में भारत से पाकिस्तान चले जाने के फैसले पर 'अफसोस' जताते हुए ट्वीट किया, 'मेरे भाइयों और परिवार के अन्य सदस्यों को लगता है कि उनका पाकिस्तान में कोई भविष्य नहीं है

पाकिस्तान की प्रसिद्ध पत्रकार Arzoo Kazmi का एक ट्वीट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसमें उन्होंने बताया कि वह असल में हिंदुस्तान की रहने वाली हैं, लेकिन उनके दादा पलायन कर दिल्ली और प्रयागराज से पाकिस्तान आ गए थे और वे लोग वहीं बस गए. दरअसल पाकिस्तान में पिछले कई महीनों से आर्थिक हालात खस्ता हैं. लोगों को आटा लेने तक के लिए लाइन में लगना पड़ रहा है और इस कारण कई बार भगदड़ भी मच गई. खाद्य पदार्थों की कीमतें लगातार आसमान छू रही हैं. काजमी का ट्वीट इन्हीं हालातों से जोड़कर देखा जा रहा है.
भारत से पलायन पर पछतावा
आरजू ने अपने पूर्वजों के 1947 में भारत से पाकिस्तान चले जाने के फैसले पर 'अफसोस' जताते हुए ट्वीट किया, 'मेरे भाइयों और परिवार के अन्य सदस्यों को लगता है कि उनका पाकिस्तान में कोई भविष्य नहीं है. मेरे दादाजी और उनका परिवार पाबेहतर भविष्य के लिए प्रयागराज और दिल्ली से पाकिस्तान चला आया था. वाट लगा दी दादा जी.' जैसे ही आरजू का ट्वीट वायरल हुआ तो कई लोगों ने उन्हें रिप्लाई करना शुरू कर दिया.
पाकिस्तानी पत्रकार आरज़ू काज़मी अक्सर भारतीय समाचार चैनलों पर भी दिखाई देती हैं.वहीं कई बार इस बात को स्वीकार चुकी हैं कि पाकिस्तान में हिंदू लड़कियों पर जुल्म होता है.इसके अलावा वह पाकिस्तानी सेना और सरकार की भी कई बार पोल खोल चुकी हैं.